कामयाबी की ओर या काबिलियत की ???
Hello Friends,
I am Aryan , Welcome to My Blog Channel Techno Physico, और मैं आया हूँ एक नए ब्लॉग के साथ , इस टॉपिक पे कुछ लिखूं ये ख्याल मुझे 1 week पहले ही आया था , फिर मैंने एक hypothesis बनाया , और कुछ लोगों पे आजमाया भी , और जो रिजल्ट्स सामने आये मैं वही शेयर कर रहा हूँ |
Friends , 1 Week पहले ही मैंने एक ब्लॉग लिखा था , जो हमारी ज़िन्दगी से Related था , जिसका Title था -----
DISCOVER YOURSELF , अगर आपने वो ब्लॉग नहीं पढ़ा तो इस पर क्लिक करके उस पेज को देख सकते है
मेरा ये टॉपिक , पिछले subject से बहुत ज्यादा related है |
चलिए अब शुरू से शुरू करते है.
शुरुआत करें ऐसे
दोस्तों अक्सर हम अपने लाइफ में एक aim बनाके चलते है , की हमे कुछ बनना है ,हमे कुछ changes करना है , हमे ये ये चीजें खरीदनी है , घूमना है वगैरह वगैरह । चलिए ये तो बात हो गयी Desire (ईच्छा) की ।
हमे ये desire है कि हमको ये करना है , अब हम आगे चलते जाते है , life में कुछ प्रोब्लेम्स भी आती है , कुछ घटनाये भी होती है , हम नए माहौल में जाते है ।
चीजें बदलने की शुरुआत
जब हम अपने आपको लोगों के सामने express करते है , तो हम अपने desires को लोगों को बताते है , चलिए ये भी ठीक है।
पर इसी बीच , हमे पता ही नही चलता कि desire - desire करते हुए हमने एक और मिलता जुलता word जो उतना ही खास है जितना desire word है। उसे हम भूल जाते है , और यही हमारी सबसे बड़ी गलती होती है।
क्या है वो word ??
क्या आप बता सकते है ? वो कौन सा वर्ड है ?।
वो word कुछ और नही बल्कि "" Deserve""word है , Deserve जिससे ही हमारी सारी Desires पूरी होती है।
हम Desire रखते है कि हमारे साथ ऐसा होगा , पर क्या कभी हमने सोचा कि क्या वाकई हम Deserve करते है उस चीज़ का ?
Importance of Deserveness
ये Deserve word हमारे life , family , partner , success , Job सबमें बहुत ज्यादा मायने रखते है। और हमने इसी को neglect किया है ।
Example - चलिए एक उदाहरण से समझाता हुँ , जो भी इस blog को पढ़ रहे है , उन सबने कोई profession सोचा होगा , जो वो अपने life में बनना चाहते है , क्या मैं सही हुँ ?
अब रुकिए , बस 1 minute सोचिये , क्या हम वाकई उस profession को Deserve करते है ? क्या वो qualities हमारे अंदर है ? क्या आपने इसे neglect तो नही कर दिया ? Desire के नीचे दब तो नही गया ??
शायद अब आप Desire और Deserve में अंतर समझ गए और importance भी।
Symptoms of Deserveness
अब प्रश्न ये उठता है दोस्तों की कैसे पता लगे , क्या हम जॉब के या कोई इंसान के या कोई भी केटेगरी में हो , उसे Deserve करते है या नही ?
बहुत ही आसान है , चलिए कुछ points देखते है।
1। मानलो अगर आप एक IAS officer बनने की सोच रहे , तो एक कदम आगे आके सोचते है , क्या आपके अंदर कुछ skills है , जो एक IAS में होना चाइये , ?
2। मैं teacher बनने को Desire रखता हूं , क्या मैंने कभी किसी बच्चे को पढा के देखा है ? क्या मैं Deserve करता हूँ ?
3। मैं पुलिस बनने की सोच रहा , क्या मैने कभी कोई Case study किया ? , क्या मेरी सोच उनकी तरह है ?
4। में computer engineer बनने की सोच रहा , पर क्या मैने कभी कोई ऐसा program या software या hardware बनाया जो लोंगो के लिए profit देने वाली हो ।?
Friends सिंपल से फंडा है , आप जो बनना चाहते है , जिसकी desire आप कर रहे , क्या वो आप अभी कर रहे जब आप वो profession में एंट्री करने के बाद करेंगे ? ये न सोचे की हम कोई काम प्रोफेशन में जाके ही करेंगे , उसकी शुरुआत अभी से करे , एक Positive Approach के साथ |
अगर हां तो congrats आप उस profession को Deserve करते है , अगर नही तो कोई बात नही , आप आज से try कीजिये। Deserve करने लग जाएंगे।
Failure and success के बीच सिर्फ एक ही line होती है , वो है " Deserveness" की ।
तो friends कैसा लगा ये ब्लॉग ,
Comments In comment section Below.👇
If there any advice or improvement needed in my blog , plz write it also.
Alco suggest me the topic name , if any wants to made blog on that topic.
My Other Blogs , Click them to Read.✊
Apply These Things in Your LIfe.😊
Sad Reality of Today's Teacher.😢
THANKS TO ALL FOR READ MY BLOG.
Nice
ReplyDeletenice bhai real bt likhe ho app
ReplyDeleteWaw nice yrrr
ReplyDeleteSahi Bat Hai
ReplyDeleteBahut achha yr👌👌👍
ReplyDeleteJay Maheshmati bhau 💪💪💪
ReplyDelete