जिंदगी जी रहे है , या काट रहे है ?
HELLO FRIENDS ,
I AM @ARYAN , WELCOME TO MY BLOG AGAIN..
दोस्तों , महीनों बाद मैं ब्लॉग लिख रहा हूँ , कारण ? बहुत से है , पर ये सब चीज़ें बताकर , आपको मैं बोर नहीं करना चाहता 😉 , चलिए शुरू से शुरुआत करते है।
मेरे ब्लॉग के टाइटल से आप लोग समझ गए होंगे की मैं किस बारे में बात करने जा रहा हूँ , आप सभी समझदार है , है न ? 😜 .
Actually , ब्लॉग लिखने से पहले , मेरे खुद की लाइफ की अभी , WATT लगी पड़ी थी , मैंने अपना लास्ट ब्लॉग लिखा था , नवंबर 13 , 2020 ... 1 दिसंबर को मैं घर से निकला था , Regarding My JOB . तब से लेकर 10 अप्रैल 2021 तक , मैं खुद को भूल गया था , मेरी सभी theories zero हो गयी थी, मुझे reason नही पता था , चीज़ें बिगड़ती चली गयी , नए दोस्त बने , कुछ दोस्त दूर हुए . कहा जाए तो जिसे दुनिया ज़िंदगी कहती है , वो सब मेरे साथ भी हुआ।
लेकिन इन सबमे एक चीज़ ऐसा था जो मुझसे Actual में अलग हुआ था , और वो था , " मैं खुद " | .
चलिए अब टॉपिक पे आते है , अच्छा मेरा एक question है आपके लिए , " ज़िन्दगी क्या है "?
Yeah जानता हूं , बहुतों को लगेगा , अटपटा question है , और answer होगा , " जो हम जी रहे है , वही ज़िन्दगी है " । क्या मैं सही हुँ ?
PROCESS OF LIFE
दोस्तों हम सुबह उठे , daily rountine पूरा किया , अपने अपने काम मे गए , वापस आये , आते हुए बॉस को 2-4 गालियां दी , और घर आये , फैमिली साथ time spend किया , दोस्तों से बात किये , हमने वही काम किये जो दुनिया को अच्छी लगे , " लोग क्या कहेंगे ?" ऐसा सोचकर हमने कुछ कुछ चीज़ें छोड़ दिये , और सब खत्म होने के बाद , कमरे के एक कोने में पड़े बिस्तर पर सो गए , ये सोचकर कि हमने अपना काम कर लिया ।
आप में से कितने है जो ये करते है ?
THINK ABOUT IT ?
Friends क्या आपने कभी सोचा हैं , क्या हम वाकई ज़िन्दगी जी रहे है ?
IS IT WAY THAT GOD WANTS FROM US AND SENT US ON EARTH...???
नही।
इसे ज़िन्दगी जीना नही , इसे जिंदगी काटना कहते है।
DO ONE THING JUST FOR 2 MINUTES ?
चलिए बस 2 मिनट के लिए एक चीज़ सोचकर देखिये , क्या होगा अगर आपको पता हो कि आप 1 week से ज्यादा नही जीने वाले ।
तब क्या करेंगे ?
आपमे से कई लोग कहेंगे , मेरा सपना है घूमने का , वो पूरा करूँगा।🛍️
ये चीज़ खाने का मन था , वो खाऊंगा।😋😋
किसी को प्रोपोज़ करना चाहता था , कल ही जाके करूँगा ☺️😉
फैमिली में सबसे बात करना था , वो करूँगा ।
मतलब ये की आपके सामने पूरी ज़िंदगी जो आप जीना चाहते थे , वो उस 1 हफ्ते में सिमट कर रह जाएगी।
आपके अंदर ऐसी energy आएगी जिससे आप उस 1 week में सब कसर पूरी कर देंगे।
और friends यकीन मानिए , यही वो 1 week रहेगा , जिसे हम ज़िन्दगी कहते है।।
THAT IS LIFE
Friends हम Rainbow ( इंद्रधनुष ) को देख के खुश होते है ? , क्योंकि हमें पता है , की वो सिर्फ 2-5 मिनट रहेगा। क्या होता अगर वो 100 सालों तक एक ही जगह रहता ?
Life is directly related to Death.....
Friends , उस 1 week में आप में से किसी के पास वो समय नही रहेगा , जहां आप सोच सको -
1. दुनिया क्या कहेगी अगर मैं ये करू तो ?
2. सामने वाले को बुरा तो नही लगेगा न जब मैं ये काम करूँ ?
3. मुझे उसका behaviour पसंद नही , मैं उससे बात नही करूँगा / करूँगी ।
4. अरे time है इसके लिए , बाद में करेंगे।
जितने सारे negative thoughts है , सब खत्म ।
होगा कि नही ?
बस , friends यही वो समय होगा , जब आप अपनी ज़िंदगी जियेंगे 🤗🤗, ना कि काटेंगे😏😞।।
OUR THINKINGS।
एक तरह से देखा जाए तो , कई लोगों के ये THOUGHTS होंगे कि 2 दिन की ज़िंदगी है , जितना ENJOY कर सकते हो कर लो।
ये एक CONTRADICTION है लाइफ का , आप बताइए , उन 2 दिनों में आप अपने लिए जिये ? या किसी की ज़िंदगी के लिए जिये ? ये बात सोचने लायक है।
अक्सर लोगों के हिसाब से LIFE जीने का मतलब है कि " ENJOY , HAPPINESS , GET TOGETHER ,GOOD RELATIONSHIPS WITH WORLD"
पर ये सभी सिर्फ खुद के SATISFACTION के लिए काम करते है , हम खुश है , मतलब हम लाइफ जी रहे।
पर उनका क्या , जिनके पास ये नही ?
क्या ये THOUGHT आया कि वो 2 दिन उनके लिए भी हो सकता है ?
हम MAN MADE चीजों में इतने घुस गए है , की वही REALITY समझ बैठे है।
पर पता सबको है एक PLASTIC का फूल जो 100 साल रहेगा , उसमे वो खुशबू नही रहेगी जितनी REAL FLOWER जो 2 दिन रहेगा ।।
FORMULA FOR LIFE
लाइफ का एक ही formula है ,
Rate of change of postponement of death = Rate of Change of postponement of Life..
That's it.
जब DEATH सामने होती है , तभी LIFE होती है , दोनो अलग नही बल्कि एक है ।
SYMPTOMS OF LIFE
अब बोलोगे की कौन सी चीजें है जिससे पता लगे कि life जी रहे ।
1। जब आप ना past ना future बल्कि present में रहो , तब समझना ज़िन्दगी जी रहे।
2। जब हमारे अंदर की desire ख़त्म हो जाए , तो समझना ज़िन्दगी जी रहे।
3। जब लगे मुझे रुकना नही , आगे बढ़ते रहना है ,तो समझना ज़िन्दगी जी रहे।
4। जब खुद के साथ मज़ा आने लगे तो समझना ज़िन्दगी जी रहे।
5। जब कभी खाने के time जैसे ही एक निवाला हमारे मुँह में गया , उसके हर बाईट के taste को feel कर रहे तो समझना ज़िन्दगी जी रहे।
6। जब हम किसी से बात करते है , लगता है कि सामने वाला खुद मैं हुँ , तो समझना ज़िन्दगी जी रहे ।
7। कभी आईने को देख के लगे कि " I AM THE BEST ". समझना ज़िन्दगी जी रहे।
8। अकेले रहो तब भी लगे कि मैं पूरी तरह complete हुँ , समझना ज़िन्दगी जी रहे।
ऐसे बहुत सी चीजें है जो observe करने पर ही समझ आती है।
और वही कहलाता है " DISCOVER MYSELF" " "" DISCOVER LIFE ""
हमेशा दूसरे लोगों से मिलते है हम , उनके emotions को अपना समझते है , जिस दिन खुद का पता मिल जाएगा , समझो life जीने लग गए , जिस दिन खुद के emotions समझ आने लगेंगे समझो life जीने लग गए।।।।।।👍👍👍
.STAY SAFE AND HEALTHY , ALWAYS USE MASK WHEN YOU COMMUNICATE WITH PEOPLE......
GIVE ME YOUR FEEDBACK IN COMMENT SECTION BELOW 👇👇.
Osam blog tq broo for this
ReplyDeleteDil khush kar diya pglu😘
ReplyDeleteLife , Watt, friends, Mind, I
ReplyDeleteWaw....... Realy me yee khud ko shmjhna Or khud se milna bhul gaye hai ham...... Aaj se or abhi se cheng..... And i am the best 👍💯
ReplyDeleteबहुत अच्छा ☺
ReplyDeleteKya bat hai...bahut jaldi life ka gyan ho gya.....good nice....
ReplyDeleteGood one
ReplyDelete