कोरोना का तीसरा स्टेज भारत में ???
" 😊 अगर रोकना है कोरोना , तो घर में रहोना 😊"
निम्न बातो को ध्यान में रखकर आप कोरोना वायरस को फैलने से रोक सकते है |
1 जब आवश्यक हो तभी घर से बाहर जाए |
2 हर घंटे अपने हाथ साबुन से जरूर धोवे |
3 खासी या छींक आये तो मुँह रूमाल से ढके |
4 जितना हो सके घरो में साफ सफाई का ध्यान रखे |
THANK YOU ALL
👉SHARE AND COMMENT & SUBSCRIBE THIS BLOG👈
👉क्या नैनो टेक्नोलॉजी में है कोरोना का इलाज ???
👉कोरोना की पूरी जानकारी 👈
" 😊 अगर रोकना है कोरोना , तो घर में रहोना 😊"
कोरोना वायरस |
हैलो दोस्तों ,
पूरी दुनिया जहाँ एक तरफ कोरोना वायरस से जूझ रहा है वही इंडिया में लोग अपनी मनमानी करने में लगे है , सबको पता है की कोरोना वायरस इंडिया में भी आ गया है और कई जाने भी ले चूका है , पर लोग है की अपने तरफ से सावधानी बरतने का नाम ही नहीं ले रहे , 22 मार्च दिन रविवार को जनता कर्फ्यू हुआ था , मगर तब भी लोग अपने घरो से निकले थे , क्या लोगो को वायरस का डर नहीं है ??
ऐसा नहीं है , इंडिया में लोगो की हालत ऐसी है की एक चूहा अपने आँखो को बंद करके चुपचाप खड़ा है , ये सोचके की बिल्ली उसे नहीं देख रही है |
मैं कुछ आंकड़े बताता हूँ जिसे देखने के बाद लोगो को भी लगेगा की वायरस सच में कितना जानलेवा है |
हमारी पृथ्वी पर कुल 193 देश या क्षेत्र है , जिसमे 189 देश इससे प्रभावित हो चुके है , पूरी दुनिया में कुल 3,34,981 केस हो चुके है , जिसमे 14,652 लोगो की अबतक मौत हो चुकी है |
सबसे ज्यादा चीन में 81,603 लोगो इससे प्रभावित हुए , जिनमे 3,276 लोगो की मौत हुई है , वही दूसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश में इटली है जहाँ 59,138 लोग प्रभावित है , जिनमे 5,476 लोगो की मृत्यु हुई |
WHO के Health Efficiency Ranking में इटली दूसरे नंबर पर है वही इंडिया 112 नंबर पर है |
आप देख ही सकते है की जो देश इतना एडवांस है तो भी वहा की हालत कैसे है , तो इंडिया में लोग इससे सावधानी क्यों नई बरत रहे ??
कोरोना का अर्थ है -
को - कोई
रो - रोड पर
ना - ना निकले
कोरोना का अर्थ है -
को - कोई
रो - रोड पर
ना - ना निकले
नीचे दिए लिंक में एक PDF खुलेगा जिसमे 191 देशों की हेल्थ एफिशिएंसी रैंकिंग है उसमे 20 नंबर पेज पर आप देख सकते है | यह लिंक WHO की वेबसाइट से निकली गयी है |
इंडिया में 22 मार्च से 31 मार्च तक कर्फ्यू लगाया है परन्तु अभी भी गाँव के चौराहे और मोहल्ले में लोग इकट्ठे बैठे रहते है , बाहर गाँवों में भी आना जाना लगा ही रहता है शहरों की हालत ये है की कर्फ्यू पूरी तरह फ्लॉप साबित हुआ , इसके लिए सरकार द्वारा यहाँ तक बोल दिया गया है की कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालो को 6 माह तक की जेल हो सकती है ?
क्या यह जरुरी था ?? क्या बस सरकार को हमारे ज़िन्दगी की फ़िक्र है ? खुद लोगो को नहीं ??
अभी कल से नवरात्री शुरू होगी , लोग भीड़ में नज़र आएंगे , उन्हें भी आप जागरूक करे और औरो को भी बोलने कहे की नवरात्री तो हर साल आती है पर ये ज़िंदगी केवल एक ही बार मिली है , खुद की नहीं तो कम से कम दुसरो की ज़िंदगी को बचाइए |
क्या है 3rd स्टेज -
फ्रेंड्स अगर 1st स्टेज की बात करे तो यह केवल विदेशो से आने वाले लोगो में ही होता है , 2nd स्टेज में ये संक्रमण उनके परिवार को भी हो जाता है । इस सीमा तक इस संक्रमण को रोकना आसान होता है , परंतु बाहर समाज में अगर ये वायरस फैल जाए तो यह 3rd स्टेज कहलाता है , और इस वायरस को रोकना बहुत ही मुश्किल हो सकता है ।
क्या है 3rd स्टेज -
फ्रेंड्स अगर 1st स्टेज की बात करे तो यह केवल विदेशो से आने वाले लोगो में ही होता है , 2nd स्टेज में ये संक्रमण उनके परिवार को भी हो जाता है । इस सीमा तक इस संक्रमण को रोकना आसान होता है , परंतु बाहर समाज में अगर ये वायरस फैल जाए तो यह 3rd स्टेज कहलाता है , और इस वायरस को रोकना बहुत ही मुश्किल हो सकता है ।
नीचे 👇 दिए डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके आप देख सकते है कौन से देश में कितने केस है कोरोना वायरस के |
Corona Virus Data |
आप इस 👇 लिंक पर क्लिक करके भी उस पेज को देख सकते है , इस पेज में पूरी दुनिया का मैप दिया हुआ है जहा आप सेलेक्ट करके वहां का हाल जान सकते है है |
WHO ने अभी हाल ही में 22 मार्च को इंडिया का डाटा अपने वेबसाइट पर दिखाया है जिसके अनुसार 360 लोग इससे संक्रमित हो चुके और 7 लोगो की मौत हो चुकी है |
अभी भी हमारे पास समय है की अभी 3rd स्टेज ऑफ़ कोरोना वायरस को फैलने से रोके , इंडिया में अभी 434 केस है जिसमे 9 लोगो की मौत हुई , हम चाहे तो इसे अभी रोक सकते है , बस हमें अपने घरो पर ही रहना है , ये कोई मुश्किल काम नहीं है , इंडिया की आबादी 133 करोड़ है , ये वायरस को हम अगर समय रहते नहीं रोका गया तो बहुत तेज़ी से फैलेगा |
" 😊 अगर रोकना है कोरोना , तो घर में रहोना 😊"
1 जब आवश्यक हो तभी घर से बाहर जाए |
2 हर घंटे अपने हाथ साबुन से जरूर धोवे |
3 खासी या छींक आये तो मुँह रूमाल से ढके |
4 जितना हो सके घरो में साफ सफाई का ध्यान रखे |
THANK YOU ALL
👉SHARE AND COMMENT & SUBSCRIBE THIS BLOG👈
👉क्या नैनो टेक्नोलॉजी में है कोरोना का इलाज ???
👉कोरोना की पूरी जानकारी 👈
Please Ghar Me Hi Rahe ❤🙏🙏
ReplyDelete