एक दुनिया ऐसी भी |||||||
हैल्लो फ्रेंड्स ,
मैं हूँ आर्यन , और एक बार फिर अपना एक ब्लॉग लेकर आया हूँ , फ्रेंड्स आज मैं कोई थ्योरी , Sci-Fi , टेक्नोलॉजी ,ये टॉपिक पे बात नहीं करूँगा , पर ये टॉपिक आप सब को बहुत ज्यादा पसंद आने वाला है , जैसा की आप सभी जानते है , आज Mother'S Day है , हमने अक्सर ये सुना है , हमारी बहुत सी माएँ है , एक जो जन्म देती , एक जो हमे ज्ञान देती , एक हमारी प्रकृति , ऐसे कई सारी बातें अपने सुनी होगी , और उनमें एक ऐसी भी मां है , जिसकी अहमियत बहुत ज्यादा है , और वो माँ है " जो हमे खाना खिलाती है " |
फ्रेंड्स कभी आपने किसी भूखे को खाना खिलाया है ? खाना मिलने के बाद उसके चेहरे में जो smile होती है , मुझे लगता है , Happiness की Real Meaning यही है।
कोई इंसान अपने ज़रूरत की चीजें सब भूल जाता है , जब वो भूखा होता है , भूख ही है जो सभी चीजें करा देती है , और ये बात भूखा इंसान ही समझ सकता है , की खाने की अहमियत क्या है।
Friends आज मैं लेकर आया हूँ , 3 ऐसे ही Inspire कर देने वाली Organizations को लेके , जो आज वही काम कर रही है , जो एक माँ अपने बच्चों के लिए करती है , तो चलिए आगे बढ़ते है |
1 . ZOMATO FEEDING INDIA
फ्रेंड्स , ये एक Organization है , जो अभी ZOMATO FEEDING RAIPUR के नाम से रायपुर में Conduct हो रही है , इस Organization का मुख्य कार्य है , की जितने भी पिछड़े हुए Areas है , जैसे Slums , और Orphanage , Homeless People इन सबको Foods Provide करती है , यहाँ फूड्स के तौर पर रोटी , आचार , मैगी , पूरियाँ , चाँवल , सब्जी , ये सब शामिल रहतो है ।
Process क्या है ?
फ़्रेंड्स जिस फूड्स की मैं बात कर रहा , वो donation से मिली फुड्स होती है , इसमे घर-घर जाकर फूड्स Collect किये जातें है , फिर उसे Ready करके Serve किया जाता है , इसे हम Drive's बोलते है , और ये Drive's Regular Mode , ( Weeky ) में किये जाते है।
मेंबर कैसे बने ?
अगर आप भी इस Organization से जुड़ना चाहते है , तो Mob No. +917389311862 पर text या whatsapp कर सकते है , आप Organization के मेंबर Dr. Tanisha Bardhan से कांटेक्ट कर सकते है।
https://instagram.com/feedingindia_raipur?igshid=emxtvy0cn1dz
This Is The Instagram Link , You can See The Collection.....
Donate कैसे करे ?
फ्रेंड्स अगर आप Simply Donate करना चाहते , तो ऊपर दिए नंबर पर आसानी से Phonepay , Google Pay कर सकते है।
अगर फूड्स में Contribuition करना हो तो बिल्कुल कर सकते है।।
मैं खुद इस Organization का Member हूँ , और लोगों को भी इससे जुड़ने को कहता हूं।
2. NARATVAM , Stands For Humanity.
फ्रेंड्स ये भी एक Organization है , जो Dr. Tanisha Bardhan जी की है , जो रायपुर में Conduct हो रही है ।
" नरत्वं" शब्द संस्कृत भाषा से लिया गया है , जिसका हिंदी अर्थ है , " मानवता"।
आज हम इसी मानवता की जरूरत है , जहां लोग अपने सहूलियत के लिए बाकियों की जरूरतें , उनकी समस्याएं भूल जाते है वही एक छोटी सी उम्मीद की किरण बहुत बड़ा काम कर जाती है।
Naratvam Organization अभी lockdown के समय रोज़ जरूरतमंद लोगों , covid Affected areas , पुलिसकर्मी , सफाईकर्मी , इत्यादि लोगों को Foods Provide कर रही है ।
Name of the Organisation - NARATVAM .. standing for humanity.
Members :
Dr. Tanisha Bardhan
Ranjan Krishna Paul
Utkarsh
Vanchana laban
Ankit Chaurasia
Jainin Doshi
Shaswat Sarkar.
फ्रेंड्स ये है वो 7 लोग जो ये काम बखूबी कर रहे।
मेरी बात Tanisha Mam से हुई , मैंने उनको बताया कि मैं Blog लिखना चाहता हूं , आप मुझे कुछ Information बताइये इस Organization के बारे में , तो Mam ने कहा ," मैं अभी खाना बना रही हूं , आपको थोड़े देर में provide करती हूं।" , ये एक डॉक्टर है तब भी लोगों का सोच के अपने आप को भूलकर आगे बढ़ रही मदद के लिए ।
फ्रेंड्स ये सभी लोग खुद इतने सारे लोगों के लिए खाना बनाते है , उसको Packaging करते है और रोज़ जरूरतमंदों को फूड्स provide करा रहे |
We should Salute them.. 👏
How To Donate :-
फ्रेंड्स Naratvam Organization , को अगर Donation ना मिले तो ऐसा नही की ये अपना काम रोक देते है , ये खुद अपने पैसे से फ़ूडस Ready करके लोगों को खुशियाँ दे रहे , किसी भूखे को खाना खिला रहे।
इसीलिए जो भी इस ब्लॉग को पढ़ रहे , उनसे Request है , अपने तरफ से भी इन्हें Support करिये , हम सभी लोगों को सीधे फ़ूडस Provide नही कर सकते पर इनके जरिए तो कर ही सकते है। है ना ?
Phonepay Number , Google pay Number :-
+917389311862 , Dr Tanisha Bardhan ..
Please help them ..✌
3. Lucky Tails
फ्रेंड्स हमने बात तो कर लिया इंसानों की , की उन्हें अभी के समय मे सबसे ज्यादा फूड्स की जरूरत है , पर उनका क्या जो हमारे आसपास घूम रहे होते है ? , जो हमारे घरों के बाहर खड़े रहते है , जो हमे अपने आंखों से बोलते है कि , मुझे कुछ खाने को दो।
जी हां फ्रेंड्स मैं बात कर रहा हूं , Dogs और Cows की।
LUCKY Tails ऐसा Organization है जो Dogs and Cows को खाना Provide करती है , और न सिर्फ खाना देती बल्कि जख्मी हुए Animals का ईलाज , Rescue करना , Dead हुऐ Cows और Dogs को सही जगह पहुंचाना । ऐसे काम कर रही है ।
How To Donate :-
फ्रेंड्स , ऊपर जैसे 2 Organization है वैसे ही इस Organization को भी हमारी support की जरूरत है।
आप जिस भी प्रकार से हेल्प करना चाहते है , कर सकते है , Animals के लिए खाना देना हो या Financial Support।
Phonepay Number , Google pay Number -
9589996971 , Miss Vanchana Laban...
👉https://instagram.com/luckytails10?igshid=1s45y4qbga7vq👈
This Is Lucky Tails Home Page Instagram Id.
Kindly Support them.. 😃
Animals की जरूरतें :-
फ्रेंड्स , प्यार की जरूरत , खाने की जरूरत सिर्फ इंसानो को नही है , बल्कि Animals को भी है।
वो बस हमसे यही उम्मीद करते है कि उन्हें भी जीने का मौका दिया जाए , उन्हें खाना मिले , प्यार मिले । और इनको खाना ना मिले तो हम इंसानो की तरह चिल्लाते नही , बल्कि चुप रहके दिन काट लेंगे , ये हमारी समझ है कि हम उनके लिये क्या करते है।
।
मेरे whatsapp के status अक्सर आपने देखा होगा , मेरे पास एक Cat है , मैं अभी तक 7 Cat's को रख चुका हूं , मैं अगर Upset रहूँ , तो बिल्ली को आते देख सब खत्म हो जाता है , वो आती है और मेरे गोद मे बैठ जाएगी , पढ़ रहा हूँ तो books में लेट जाएगी।
Lappy भी चलाऊंगी बोलती है।
हद है , पर वो मुझे हैप्पी कर देती है।
सोचिये 1 बिल्ली इतना हैप्पी कर सकती , अगर हम ऐसे ही Animals का ख्याल रखे , उनको समझे तो कितना हैप्पी हो सकते हम ??
आखिरी शब्द :-
फ्रेंड्स अंत में यही कहूंगा , हम भले घर बैठे 3 वक्त का खाना खा के खुद के नसीब पे रो रहे , पर ऐसे भी लोग है जिन्हें 1 वक़्त का कहना नसीब नही । अभी खासकर कोरोना काल मे इनको हमारी जरूरत है , Animals को भी हमारे प्यार की जरूरत है , Organizations को हमारे Support की जरूरत है , Please इनकी हेल्प करें , और बाकी लोगों को भी कहें।
Hotels में जाके हज़ारों रुपये खर्च करने से अच्छा है , इनकी हेल्प करे |
आप मुझे तो जानते ही है , ये समझिये आप मुझे Support कर रहे , मैं भी इन Organizations से जुड़ा हुआ हूँ ।
मैने Support किया , आप भी करिये ।
फिर देखिए , दुनिया कैसे बदलती है।
और हो सके तो आप सभी अपने अपने Area में ऐसे Program Organize करे , आप आगे आएं , आपको देखकर बाकी लोग आगे आएंगे।।।
Special Thanks to
Miss N.Nikita ( Who told me about these Organizations , My Colleague )
Dr. Tanisha Bardhan ( Naratvam Organization )
Miss Vanchana Laban ( Lucky Tails )
Thanks To All....
Write Your Comments in Comment Section Below...👇
Great work 👍👍
ReplyDelete❤❤
ReplyDeleteGood one....
ReplyDelete