What do you think of yourself.
आप खुद के बारे में क्या सोचते हैं ?
Hello Friends...
I am Aryan , and welcome again to my blog .
फ्रेंड्स आज का टॉपिक बहुत ही महत्वपूर्ण है , क्योंकि 100 में से 99 प्रतिशत लोगों की ये समस्या है , जानते सभी लोग हैं , पर सुधार कोई नही करना चाहता ,
और ये प्रॉब्लम बाहर नही बल्कि आपके खुद के अंदर है , इसीलिए ये बहुत जरूरी हो जाता है कि , इस बारे में आप सोचे ।
1। Main Problem - ( मुख्य समस्या )
हाँ फ्रेंड्स मैं बात कर रहा हूँ , Respect के बारे में और ये Respect आपका किसी दूसरे के लिए या दूसरे का आपके लिए नही है , बल्कि खुद के लिए खुद का respect है । हम चिल्ला - चिल्ला के लोगों से कह रहे , की मेरी रेस्पेक्ट करो , भले मै खुद के बारे में कुछ भी सोचूं |
हमारी सबसे बड़ी समस्या यही है , की हम खुद अपनी value नही समझते , न ही खुद के लिए कोई respect है , पर हम चाहते यही है कि दूसरे लोग हमारा इज़्ज़त करे । कोई कुछ बोल दे तो अंदर ही अंदर उसके बारे में सोचते जा रहे , अरे जितना दूसरों के बारे में सोचते , उतना खुद को समझ पाते तो आप कहीं और होते , वहां नहीं जहाँ खुद को अभी देख रहे हो |
हैं ना ?
2। What we generally think ? ( हम अक्सर क्या सोचते हैं ? )
Friends हम यही सोचते हैं कि हम जैसे भी हैं , सही हैं । लोग हमारा इज़्ज़त करें , या हम दूसरों के लिए सोचते है कि हमे दूसरों का respect करना चाहिए ।
अक्सर हमें यही सिखाया गया है कि , कोई कैसा भी हो
कोई अपना करियर बिगाड़ रहा , कोई अपना इमेज ख़राब कर रहा , कोई उटपटांग काम कर रहा , पर हमे ये सिखाया गया , बस उनकी इज़्ज़त करो , ये क्या कोई फ्री मिलने वाला वाई-फाई है , जो कोई भी आके ले लेगा ?
3। What should we do ? ( हमें क्या करना चाहिए ?)
रेस्पेक्ट को कमाया जाता है फ्रेंड्स , न की माँगा जाता है , अगर हम लायक है तो कोई भी आप पर कोई ऊँगली नहीं उठा सकता , और ये सत्य हैं |
और यही बात हमारे खुद पर भी लागू होता है , अगर मैं खुद के नज़रों में एक लायक इंसान नही हुँ , तो बाकी दुनिया मुझे क्यों लायक समझेगी ? बस हमे यही करना है , की किसी को इज़्ज़त या प्यार तभी दो जब वो उसके लायक हो ।
4 । Love yourself ( खुद से प्यार करो )
आजकल बस यही चल रहा है , युवाओं में यही चल रहा है , और आजकल युवा क्या कोई भी उम्र में ये काम हो रहा हैं ।
टुच्चे-टुच्चे लोग भी जिनकी खुद की ज़िंदगी का अता पता नही वो दूसरे के लिए ज़िन्दगी बना हुआ है , अगर आगे रिलेशन नही चला तो खुद की ज़िंदगी खत्म कर रहें है ।
अरे जो इंसान खुद से प्यार नही कर सकता वो दूसरों से क्या करेगा ?
और love yourself का मतलब ये नही की खुद की body को सजा रहे , संवार रहे ।
अपने आपको हमेशा develop करते रहो , मरते दम तक खुद की स्किल development करते रहो ,अपने आपको दूसरों के भलाई में लगा दो , ये है love yourself का मतलब।
थोड़ा समस्या आ जाए तो सुसाइड का सोचते है , और कोई सहारा दे दे ये सोचते है , अरे तुम खुद अपना सहारा नही बन रहे तो दूसरे क्या बनेंगे ।
5। Solution for this ( इसका उपाय )
फ्रेंड्स आपको कुछ नही करना है , बस अपने आप को उस लायक बनाओ और समझो कि आप कोई चीज़ कर सकते हो , आजकल जैसा आप जानते हो , लोग बस अपना खुद का मुनाफ़ा देखेंगे , बिना मेहनत के रिजल्ट मिल जाये , बिना एग्जाम दिए पास हो जाये , बिना काम के पैसा आ जाये , अरे खुद तुम अपने को उस लायक नही समझ रहे हो , तो दूसरे क्यों समझेंगे ? अगर दुनिया एक रास्ते जा रही , तो जरुरी वो रास्ता हमेशा सही हो |
6। Religion oriented deeds (धर्म अनुरूप कार्य )
अगर कोई हमारे धर्म , धर्मग्रन्थ , नैतिकता आदि के बारे में कुछ बोल दे तो हम गुस्सा हो जाते है , सामने वाले के लिए उग्र हो जाएंगे , पर क्या आपको सच मे लगता है कि हम धर्म के अनुसार कार्य कर रहे ?
अरे हमारे धर्म में तो श्री राम , श्री कृष्ण , स्वामी विवेकानंद , रामकृष्ण परमहंस , तुलसीदास , वीर शिवाजी , महाराणाप्रताप । ऐसे ऐसे लोग हुए है , क्या हम में से किसी मे भी इन सबका कोई एक गुण भी समाया हुआ है ? नही । बिल्कुल नही .
क्या कभी किसी ने सूरज की ओर उंगली किया ? क्या कोई सूरज की ओर मुंह करके उस पर थूंक सकता है ?
अगर आप चाहते हो कोई भी ऐरा गैरा इंसान हमको कुछ ना बोल सके तो पहले सूरज बनना होगा।
वीर महापुरुषों का कोई एक गुण भी आ जाए , तो आप अपने को धन्य समझो ।
कौन से ग्रंथ में लिखा है की खुद के लिए दूसरों की हानि करो ?
इन सभी को अपने जीवन में लाके ही हम खुद का वैल्यू बना सकते है , एक पत्थर अगर हथोड़े की मार सह सकता है , तभी वो मंदिर में पूजा जाएगा , नही तो वही पत्थर मंदिर के बाहर नारियल फोड़ने के काम आएगा।
दूसरे आपकी इज़्ज़त तभी करेंगें जब खुद आप अपनी इज़्ज़त करेंगे।।
Thanks to all for read this blog.
फ्रेंड्स , कैसा रहा ब्लॉग , please कमेंट में बताए ।....
Maturity Or Remoteness ?? If Your Are Between 15 to 24 years Then Read This Blog.
commendable👏👏👏
ReplyDeleteLove your self 😊
ReplyDelete👏👏👏
ReplyDelete