ARE YOUR REMOTE IS IN SOMEONE'S HAND ?
क्या आपका रिमोट किसी दूसरे के हाथ में है ?
हैल्लो फ्रेंड्स.
मैं हूँ आर्यन और एक बार फिर लेकर आया हूँ एक नया ब्लॉग , इस बार ब्लॉग पब्लिश करने में थोड़ी देर हो गयी , पर कहते हैं न , देर आये दुरुस्त आये | चलिए शुरू करते है , आज का टॉपिक |
फ्रेंड्स एक प्रश्न पूछूं ? , अच्छा आपमें से ऐसे कितने है जो MATURE ( परिपक़्व ) हो गए है ? , अब आप इसे अपने उम्र से कभी COMPARE मत करना , मैं बस सिंपल आपके BEHAVIOUR के अनुसार पूछ रहा हूँ ?
बहुतों का उत्तर होगा , हाँ हम MATURE हो गए है , कुछ का उत्तर होगा हाँ हम MATURE हो रहे है , कुछ का उत्तर होगा , हाँ हम MATURE जरूर बनेंगे | अब ये सवाल भी आता है , हम किस चीज़ को लेके ये बोल रहे की हम परिपक़्व हो रहे ?
जहाँ तक मैंने लोगों को OBSERVE किया है , MATURITY को हम पहले तो उम्र से JUDGE करते है , और दूसरी चीज़ SERIOSNESS से | और LAST BUT NOT THE LEAST , हम सामने वाले के EGONESS को MATURITY की परिभाषा दे देते है |
REAL MEANING :-
अगर मैं MATURITY के रियल मीनिंग की बात करू तो ये सिंपल सा है की कोई भी कार्य करने से पहले जिसे उस कार्य के परिणाम का पूरी तरह ज्ञान हो , और वो उस काम को उसी के अनुसार करे , वो MATURE है |
WHO IS MATURE :-
SIMPLY आप खुद को JUDGE कर सकते है , अगर आप अपने LIFE में बढ़ने वाले क़दमों के परिणाम को जानकार उस चीज़ को करते है , तो आप पूरी तरह परिपक़्व हो गए है , और ऐसे लोग आपको 100 में 2 ही मिलेंगे |
CHILDLIKE VS CHILDISH :-
अब आप ये भी सोचेंगे , MATURITY के चक्कर में मज़ाक करना , मस्ती करना , एन्जॉय करना , क्या ये सब भी छोड़ दे ? , नहीं बिलकुल नहीं | मत छोड़िये , पर बच्चापन और बचकाना इन दोनों में बहुत फर्क है , हम बच्चापन सोचके बचकाना हरकतें कर देते है , और फिर अगर कोई कुछ लेक्चर दे दे , तो हम बुरा मानने लग जाते |
WHAT TO DO ? :-
याद रखिये , लोगों को आपके बच्चापन से कोई प्रॉब्लम नहीं , पर वहीँ बचकाना हरकत हो तो दिक्कत है , पहली बात तो ये की MATURE होने के रास्ते में SIMPLICITY होना सबसे MAIN बात है , MATURE वही जो दूसरों की NEGATIVE COMMENTS को भी ध्यान से OBSERVE करे , जिसे पता हो कि उसके environment में क्या चल रहा है , अगर उसे अपने अस्तित्व या अपने personality को खतरा लगे तो वहां से दूर हो जाए , वही Mature है , यही आपको भी सीखना होगा , फ्रेंड्स है , फैमिली है , colleagues है , कोई भी है , आपको ये नही सोचना है कि दूसरों को बुरा लगेगा या कुछ , आपके स्थिति के जिम्मेदार आप ही होंगे कोई और कभी नही | ये सब ONLY OBSERVENESS का ही खेल है |
YOUR REMOTE IS IN MY HAND :-
क्या कभी ऐसा हुआ है आपके साथ की किसी ने आपको कुछ बोल दिया और आप HYPER हो गए ?
हुआ है , बहुत बार हुआ है , और आप ये समझिये की आप MATURE नहीं हुए है , इसका मतलब है की आपका रिमोट किसी दूसरे के हाथ में है , अगर मुझे आपको रुलाना है तो कुछ ऐसी बात कह दूंगा जो आपको EMOTIONAL कर देंगे , गुस्सा दिलाना हो तो कुछ बुरा कह दूंगा , हँसाना हो तो एक JOKE सुना दूंगा , है न ?
मतलब आपका रिमोट मेरे हाथ में है , एक बटन दबाया आपका MOOD CHANGE . और हम बोलेंगे की हमारी उम्र 22-27 साल है , हम MATURE है | AM I RIGHT ????
OBSERVE YOURSELF :-
कहीं जाने की कोई जरुरत नहीं , EXAMPLE देखना है , खुद को देखिये , बस आज आपने दिन भर में क्या किया ? , क्या किसी के कुछ कहने पर मैं गुस्सा हुआ या हुई , कोई कुछ बात कर रहा था , मैं अचानक उठ कर सुनने गया या गयी , किसी ने तारीफ किया मैं खुश हुआ या हुई | किसी ने कहीं जाने , मस्ती करने का प्लान बनाया , मैंने हाँ बोल दिया या बोल दी | क्या ये किसी TV /AC के रिमोट जैसे नहीं की कोई हमारा FUTURE ACTION खुद ही DECIDE कर दिया , और हम खुद को MATURE कहने वाले लोग उनके हिसाब से कार्य भी कर रहे |
Deserve then Desire :-
Friends दुनिया मे सभी चीजें एक दूसरे से related होती है , हमारा आज का कोई decision हमारा फ्यूचर बना सकता है , और बिगाड़ भी सकता है , तो क्यों ऐसी बेवकूफी करना , ऐसे लोग बेवकूफ ही कहलायऐंगे जिनका remote दूसरों के हाथ में है , maturity को हम egoness से जोड़ देते है , या rudeness से , क्या ये सही है ?? Desire सबको है , सबका हक है , पर मिलेगा उसे ही जो deserve करेगा ।
Symptoms which tells you , you are not Mature :-
1। क्या ऐसा हुआ कि हम अपने प्रोफेशनल वर्क में है और कोई अपने मोबाइल में कुछ देख के जोर से हंसने लगा ? It means he/she not Mature।
2। ऐसा हुआ हम अपने personal चीजें अपने workplace या personal time में work की बातें करने लगे ? It means he/she not Mature।
3। ऐसा हुआ हम timing का कोई ख्याल ना करके कुछ भी अचानक plan कर दिए ? It means he/she not Mature।
अगर ऐसा किसी में है मतलब वो Mature नही हुआ , और success का एक step Maturity है।
आप सबने गीता जरूर पढ़ी होगी , उसमे कृष्णा ने अर्जुन को जीवन को लेके ज्ञान दिया , पर आपने एक चीज़ और notice किया होगा , की अर्जुन को कृष्णा ने परिपक्वता का पाठ भी पढ़ाया था , की अभी वो घर पर नही बल्कि युद्धक्षेत्र में है , सामने वाला हमारा सगा नही बल्कि दुश्मन है , इसीलिए तू युद्ध कर , यही तेरा कर्तव्य है।
It's all about Maturity in Life...
सभी only Timing पे depend है , सही समय पर सही काम हो , बस यही Maturity है।।
Think About IT।।।।
Life one time ही मिली है , हमारा हर रोज़ अगर दूसरों के हिसाब से चल रहा तो आप भी जानते है ,इसे हम क्या कहेंगे ? , MATURITY लाइये , ego मत लाइये और ना ही अपना रिमोट दूसरे के हाथ मे दीजिये।
So Friends how was my blog ??
Comment on the box given below , and also suggest if something required...
......THANKS TO ALL OF YOU.....
It's too good and I really appreciate everything that you write....
ReplyDeleteRight bhai
ReplyDeleteबहुत सुंदर आर्यन भाई। जहा अपने maturity को गीता के श्लोक से example देकर समझाया। यह आपके लेख का बहुत ही प्रभावी भाव था। बाकी आपका लेख बहुत ही शानदार है बहुत ही प्रभावी भी
ReplyDeleteसही बात है भाई,परिपक्वता ऐसी चीज है जिसके आ जाने पर व्यक़्क्ति दुःख में एकदम से दुखी नहीं होता और न ही खुशी में एकदम से खुश, उसके अंदर स्थिरता आ जाती है,समभाव रहता है,तटस्थ रहता है, जो भी निर्णय लेता है दीर्घकालीन परिणाम को देखकर लेता है।
ReplyDeleteAwesome 👌👌👌
ReplyDeleteThank bro because your solved my big problem
ReplyDelete