Shadi Special
Hello Friends,
कैसे है आप सब ?
Friends , कल Family Day था , और एक Family की शुरुआत होती है शादी से , तो चलिए इसी पर बात करते है , आजकल सभी लोग शादियों में तो जा ही रहे होंगे , मैं भी कई शादियों में गया हूँ , इसी से इस ब्लॉग को बनाने का ख्याल आया |
अगर आपकी उम्र 24 से 30 के बीच में है तो ये ब्लॉग पढ़ना बहुत ज्यादा जरुरी है , और अगर आपकी उम्र 18 से 24 के बीच है तो भी मै मानता हूँ की उनके लिए भी help हो सकती है |
वैसे तो ऐसा भी कहा जाता है की अगर आपका जीवन लक्ष्य बहुत बड़ा है तो , शादी से दूर रहना ही ठीक है , पर आजकल ऐसे बड़े लक्ष्य वाले 100 में 1 या 2 ही मिलेंगे , अब बाकि 98 के लिए तो कुछ करना होगा ना ? शादी कर रहे ठीक है , पर कोई चंगु मंगु जैसे लोगों से न हो जाये ।
आज अगर आप किसी शादी शुदा जोड़े से पूछेंगे की क्या आप मानते है , आपकी शादी सही इंसान से हुई है , तो 10 में से 8 ऐसे मिलेंगे जो बोलेंगे " ना " |
तो friends मैं आज बात करने वाला हूँ Life Partner के बारे में , वैसे मुझे भी कोई पार्टनर मिली तो नहीं , पर मैंने एक सर्वे जरूर किया है , और मुझे लगता है , जो मैं सोच रहा वो आपमें से कई लोगों के मन में ये ख्याल आया ही होगा , चलिए फिर शुरू करते हैं आज का ब्लॉग |
1 . सही उम्र ( Right Age ) :-
फ्रेंड्स अगर हम हमारे शास्त्रों की माने तो लड़कों का 25 की उम्र तक विवाह नहीं करने के बारे में कहा गया है , वहीँ लड़कियों की 21 की उम्र पर्याप्त है , ऐसा क्यों ? दोस्तों क्योंकि इस उम्र तक भले ही हमारा शारीरिक विकास हो जाता हो , पर मानसिक विकास नहीं हो पाता , इसीलिए सही उम्र में शादी करना बहुत ही ज्यादा जरुरी है ।
लेकिन देखा जाये तो अब शादी की उम्र कम होने के कारण ही जीवन का तालमेल बिगड़ा है
लोग 3 , 4 , 5 , 6 बच्चे पैदा कर रहे , और समस्या खुद ही खड़ी कर रहे , क्या ये सही नहीं है ?
2. सही जगह ( Right Place ) :-
शादी मतलब कहीं भी जाके , किसी को भी अपना life Partner बनाना , सिर्फ और सिर्फ मूर्खता है , आज भी शादी को एक पवित्र रिश्ते में देखा जाता है , हमारे पुरातन शास्त्र , हमारे धर्म यही कहते है , की आप शादी कहाँ कर रहे मतलब कौन से परिवार में कर रहे ये बहुत ज्यादा मायने रखता है , शादियों की असफलता का एक कारण ये भी है , इसीलिए जगह सही चुने |
आजकल सही जगह का मतलब हम अमीरी या गरीबी से नापते है , लड़कीवाले भी , अब लड़केवालों की जमीन जायदाद , नौकरी , पैसा यही ज्यादा देखते है , कोई अगर अपना खुद का Business भी करता हो तो उसे अपनी लड़की देने में झिझक महसूस करते है |
3. सही समय ( Right Time ) :-
फ्रेंड्स एक हिसाब से देखा जाये , तो शादी उन्ही के लिए है अपनी life में अब आगे कुछ बड़ा नहीं करना चाहते , क्योंकि शादी में जिम्मेदारी भी साथ में आती है , और आप कई सारी जिम्मेदारी एक साथ नहीं उठा सकते , हाँ अगर आप अपने को इतना सक्षम मानते हैं , तो ठीक है , पर आप भी जानते है की एक साथ दो नावों में पांव रखने से होता क्या है |
पर अगर सही समय की बात करे तो फ्रेंड्स , मेरे हिसाब से शादी का सही समय तभी है , जब आप पूरी तरह से मानसिक रूप से तैयार हो , आप पर किसी की जिम्मेदारी आने वाली है , उस हिसाब से आपको अपने को ढालना होगा , सिर्फ शारीरिक रूप से तैयार होने कुछ नहीं होने वाला |
पहले आप अपनी पढाई पूरी कीजिये , अपने करियर पर फोकस करिये , एक मुकाम हासिल करिये , फिर आप अगर अपने को काबिल मानते है , तो शादी के लिए आगे बढ़ सकते है , पर आजकल उल्टा ही हो रहा है , लोग पढाई के समय ही शादी कर लेते है , फिर परिणाम सब जानते है |
4 . सही इंसान ( Right Person ) :-
फ्रेंड्स , Last But Not The Least , यही एक चीज़ है , जिसका आपको सबसे ज्यादा ध्यान रखना होगा , आप जिसके साथ पूरी life बिताने वाले है , उसका नेचर आपसे नहीं मिल रहा तो 1 दिन भी बिताना मुश्किल हो जाएगा , आपने देखा होगा , शादी के समय कुंडली मिलान होता है , गुणों का मिलान होता है , पर ये सब केवल फॉर्मेलिटी तक ही हो जाता है , गुण मिलने का अर्थ है , सोच का मिलना , जो हो ही नहीं पाता |
जेनेरली कोई लड़का , लड़की देखने जाता है , तो सबसे पहले , दोनों दूसरे की पर्सनालिटी देखेंगे , रूप , रंग बस यही देखते है , और पसंद आ जाता है तो बात आगे बढ़ती है , फिर शादी बाद जैसे ही 5 से 10 साल होता है , सारा रूप रंग ख़त्म , फिर यही सुनने को मिलता है " आप बहुत बदल गए हैं " |
और अगर परिवारों की बात करे तो वो एक दूसरे का status देखते है , प्रॉपर्टी कितनी है , घर कैसा है , एक दूसरे की जरूरतें पूरी कर सकते की नहीं वगैरह वगैरह | जब यही जरूरतें पूरी न हो , तो रिश्ते टूटने की कगार पर आ जाती है , कई शादियां तो इसी वजह से होने से पहले ही टूट जाती है , जरा Newspaper पढ़ के देखिये , रोज़ एक न एक खबर ऐसी आ ही रही है , जहाँ फालतू की बातों पर ध्यान देके कई सारी ज़िंदगियाँ बर्बाद हो रही है |
कुछ बातें जो जरुरी है |
1. अगर आप कहीं रिश्ते की बात करने जा रहे तो , कभी भी खुद को दिखाइए मत , ना ही Show Off करिये |
2. आप सामने वाले से पूछिए की उसके फ्यूचर प्लान क्या है , ये बात लड़कों पर ज्यादा लागू होते है , क्योंकि आप बस यही देखते है , लड़की सुन्दर , सुशील और संस्कारी है या नहीं , बस इससे हो जाएगा ? किसी लड़की का फ्यूचर प्लान भी तो होना चाहिए , क्या घर संसार ही उसकी ज़िन्दगी होनी चाहिए ?
3 . आप खुद अगर किसी चीज़ के खिलाफ है , जैसे नॉन वेज , अल्कोहल , और आपका होने वाला पार्टनर वही करता है , तो आप या तो कहिये वो सब छोड़ दे या आपको रिश्ते की बात आगे बढ़ाने की जरुरत नहीं |
4 . अगर आप अपने पार्टनर से कुछ चाहते है , जैसे आप कोई बच्चा गोद लेना चाहते है ,शादी बाद अपनी फॅमिली साथ ही रहना चाहते है , तो शादी से पहले ही Clear कर दीजिये , बाद में फिर इस बात पर बहस ही नहीं होगी |
5 . शादी कोई Compromise करने की जगह नहीं , इसीलिए जो है , आप पहले ही क्लियर हो जाये |
6 . अगर आपको Right Partner ना मिले तो ज़िन्दगी भर शादी ना करो , पर कभी भी चंगु मंगू Type लोगों से शादी नहीं करना , और यही आजकल ज्यादा हो रहा है |
तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ इस ब्लॉग से आपको सही Partner खोजने में आसानी होगी ।
तो कैसा लगा मेरा ब्लॉग ?
Kindly Comment Me In Comment Box..
# Save Trees , # Do Plantation ....
जितना हो सके पेङ लगाइए, यही हमारी आज की जरुरत है ।
Good
ReplyDeleteGood
ReplyDeleteExcellent Verma ji
ReplyDeleteYou are best sir ji
ReplyDeleteRight hai
ReplyDeleteBahut sundar vichar hai aapke Verma ji
ReplyDelete