ज़िन्दगी में सफलता या सफलता में ज़िन्दगी ?????
Heeeelllllllooooooooooooooo Friends,
कैसे है आप सब लोग ? मैं हूँ आर्यन और लेकर आया हूँ एक और नया ब्लॉग , friends आज का ब्लॉग एक बहुत ही जरूरी टॉपिक पे बनाया गया है , क्योंकि इस चीज़ से दुनिया का हर एक इंसान जुड़ा हुआ है , इसीलिए मैंने टॉपिक का नाम Success in Life Vs Life in Success दिया है।
तो चलिए शुरू करते है।
,,,,,,,,
Friends , आप में से ऐसे कितने लोग है , जो अपनी लाइफ में कुछ बनना चाहते है ? , आप बोलेंगे कितना Stupid सा सवाल है ये , ये वो सवाल है जो हर कोई आप से पूछता है , और यही हमारी सभी Problems की जड़ है , अब आप बोलेंगे इसमे क्या प्रॉब्लम है ????
.
Thoughts ( विचार ) -
हमारे दिमाग में जो बीज बोया जाता है , वो यही सवाल से आता है , क्या बनना चाहते हो life में ? और इससे हमारे दिमाग मे एक विचार आता है , हमारे सामने एक Point आ जाता है , और हम सफलता का गलत मतलब निकालने लग जाते है।
What is Success ? -
और अब हमारी race शुरू होती है , किस चीज़ की race ? सफलता की race , कौन सफल होगा देखते है , हम success का गलत मतलब निकाल बैठते है , हमे लगने लगता है कि अगर हमने वो चीज़ पा लिया तो हम सफल हो गए , और नही पाया तो या तो बेइज़्ज़ती का डर लगता है या हम सोचते है , हमारा जीवन बर्बाद है।
What is life ? -
इस पर मैं ज्यादा नही कहूंगा क्योंकि इस पर separate एक blog बना चुका हूं कि ज़िन्दगी क्या है , बस इतना बताने के लिए ये line use कर रहा कि Life अलग है , Success अलग है । हम क्यों अपनी life को success के तराजू में तौल रहे कि उसका कही govt.job. लग गया वो success पा लिया , वो विदेश में जाकर private job कर रहा , life set है उसकी , उसका महीने का सैलरी 1 लाख रुपये है , life बन गया उसका।
हंसी आता है मुझे , life को हमने किस चीज़ से जोड़ दिया ? बाहरी वातावरण से , पैसा , गाड़ी , बैंक बैलेंस , बस ?
👉DISCOVER YOURSELF👈 CLICK ON THE LINK TO
READ BLOG.....
Think again -
जरा सोचिए , क्या govt.job. वाला सांस लेने में , विशेष प्रकार का oxygen use करता क्या ? , क्या 1 lakh सैलरी वाला खाने में पैसा और सोना-चांदी खाता क्या ?
सफलता कोई एक चीज़ नही है friends जिसे पा लिया फिर सारी जिंदगी आराम , ये मात्र एक ऐसी चीज़ है जो लोगों के अनुसार बदलती रहती है , तो क्यों हम अपनी ज़िंदगी इस सफलता के कारण खराब कर रहे ?
हमे ये चीज़ सामान्य लग रही पर सोचिये उनका जिन्होंने अपने बच्चा खोया , वजह ? सिर्फ ये की वो किसी परीक्षा में Pass नही हो सका , एक बार google करिये , एक इंसान ने पूरी फैमिली समेत Suicide किया , क्योंकि वो गरीब हो गया था । उसे लगा की वो असफल हो गया |
बात है , संतुष्टि की , जब तक लालच रहेगा , सफलता के मायने कभी समझ नही आएंगे।
चलिए कुछ examples बताता हूं , फिर आपको भी लगेगा , हम जिसे सफलता समझ रहे वो क्या है ?
1 . कचरे की सफाई ।
ये है एक स्टूडेंट , जिन्हें एक play ( नाटक) से प्रेरणा मिली , और निकल पड़ी कचरा साफ करने , इन्होंने इसके लिए कोई लाखों खर्च करने वाले कोर्स में enroll नही किया , बस कुछ सोची जो हमारे प्रकृति के लिए सही था , हमारे लिए सही था , क्या हम इसे सफलता नही कहेंगे ?
2. नशा मुक्ति अभियान ।
इन्होंने बस अपने आसपास के हालात को देखा , लगा कि कुछ करना है , और फिर शुरुआत की। शराब की बात सुनकर हम 5 मिनट बोलेंगे फिर सब शान्त , उनका क्या जिनका परिवार ही उजड़ गया हो ? 98 परिवार को बचा लिया इन्होंने , क्या ये सफलता नही है ?
3. बर्गर स्टोर ।
क्या एक पायलट की जॉब किसी से कम है ? नही पर इन्हें तो कुछ अलग करना था , तो बस शुरुआत किये , और खुद का business चला रहे।
4. बरगदों की माँ ।
कर्नाटक की रहने वाली , इन्होंने बिना पढ़े वो कर दिया जो हम पढ़े लिखे नही कर सकते , पेड़ों को संतान माना , और लगा दिए 400 से ज्यादा बरगद के पेड़ , और 8 हज़ार से ज्यादा अलग किस्म के पेड़ , पदमश्री भी मिला इन्हें । क्या ये सफलता नही ?
5. खेती ।
इनका तो कहना ही क्या friends , Google की नौकरी छोड़ दी , और किसान बन गए , 18 करोड़ सालाना कमाई , अब आप क्या कहेंगे ?
Friends फंडा ये है , हमे ज़िन्दगी में सफलता की खोज करनी है , ना कि सफलता में ज़िन्दगी की ।
आपको पता है , जहां इतने सारे लोग खुद को बेरोज़गार बोलते है , वही India में सबसे ज्यादा रोज़गार के साधन है , सबसे ज्यादा , बस जरूरत है तो थोड़ा रुक कर सोचने की , दिमाग लगाने की ।
खुद के साथ वक्त बिताइए , खुशियों को बाहर नही अंदर खोजिये , अभी lockdown के समय जहा सभी जगह मायूसी है , आप खुद खुश रहिये , बाकी लोग आपको देखकर ख़ुश हो जाएंगे।।
।
तो friends कैसा लगा ब्लॉग , कमैंट्स में जरूर बताइये , if any suggestion , do write in comments also....
THANKS TO ALL
superb bhau 😘😘😘
ReplyDelete❤❤
ReplyDeleteKtai jahar
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteबढ़िया भाई
ReplyDeleteBahut badi sikh hai
ReplyDeleteBahut badiya
ReplyDelete