काश ये मुझे LOCKDOWN के समय पता रहता ?
हे हे हे हे हैल्लो दोस्तों ,
आज मैं लेकर आया हूँ कुछ ऐसे चीज़ें जिन्हे सिर्फ अभी वर्तमान की स्थिति में ही किया जा सकता है , इसलिए इस ब्लॉग को ध्यान से पढ़िए और एक बार जरूर सोचिये की क्या ऐसा भी हमारे साथ हो सकता है ?
तो दोस्तों अभी सब जानते है की पुरे देशभर में lockdown चल रहा है , सभी अपने घरों में बैठकर टीवी , मोबाइल , गप्प मारना इन्ही सब में अपना समय ख़राब कर रहे है , कुछ लोग है जो समय का उपयोग कर रहे है पर अधिकतर लोग बस सोशल मीडिया पर एक्टिव है , सोच रहे है कब ये lockdown ख़तम हो और हम आजाद हो सके , लेकिन यकीन मानिये इस ब्लॉग को पढ़ने के बाद आप खुद सोचेंगे की lockdown से हमे कुछ फर्क नहीं पड़ने वाला |
क्या आप ये करते है ?
1 - सुबह उठकर ये सोचते हो ?
जब आप सुबह उठते है तो क्या आपके दिमाग में ये रहता है की आज आपको क्या क्या करना है ? आपकी रूटीन क्या होनी चाइये ? क्या आप रात तक प्लान करके उठते है , या पूरा दिमाग एकदम फ्रेश खाली रहता है ?
2 - टीवी और मोबाइल ?
ये दोनों चीज़ें बहुत ही आम हो गयी है , क्या आप 24 घंटों में लगभग 10 घंटे मोबाइल या टीवी पर लगे है ?
3 - lockdown कब ख़तम हो ? -
क्या आप यही सोच रहे है की lockdown कब ख़तम होगा ? घर में बैठे बैठे बोर हो रहे है ?
4 - दोस्त कब काम आएंगे ?
क्या आप यही सोचते है की आज दिन में अब किसके साथ बात करू ? व्हाट्सप्प , फेसबुक , ट्विटर , इंस्टाग्राम पर बैक टू बैक पोस्ट कर रहे है ? व्हाट्सप्प पर स्टेटस बदल रहे है ? 😂
5- सोना बहुत पसंद है ?
ऐसे भी होंगे जो ज्यादातर सोने में समय ख़राब कर रहे हो ? अगर दिनभर सोते रहने के पैसे तो ये लोग आमिर बन जाते |
6 - एडिक्शन -
ऐसा भी हो सकता है की आप किसी चीज़ के एडिक्ट हो रहे हो ? जैसे गेमिंग , अल्कोहल , या कोई गन्दी चीज़ ?
दोस्तों अगर आप इनमे से कोई एक चीज़ भी अपने आप में देखतें है तो समझ जाइये आपको हो गया है एक बीमारी , और इस बीमारी का नाम है कोलॉक्डोनिका |
दोस्तों हम अधिकतर ये सब चीज़ें करके सारा दिन ऐसे ही ख़राब कर देते है , ऐसा न हो की बाद में पछताना पड़े |
तो चलिए मैं आपको बताता हु आप क्या कर सकते है , इसे दूर करने के लिए और मैंने क्या किया ??
1 - खुद को जाने
फ्रेंड्स ये पॉइंट को मैं पहले नंबर पर रख रहा क्योंकिं यही वो चीज़ है जो हमारे लिए सबसे जयादा महत्वपूर्ण है , आप अपने साथ समय गुजारे , अपने आपको जाने , आप क्या कर सकते है , खुद से बातें करे , आपको क्या करना चाहिए , क्या नहीं इस पर विचार करे |
2 - खुद को बेहतर बनाये
फ्रेंड्स इस LOCKDOWN में आपके पास पुरे 24 घंटे है , पहले भी 24 घंटे थे पर वो कई भाग में बंटे हुए थे , घर के काम , बाहर के काम , कुछ मौज मस्ती , ETC . पर अभी आपको न बाहर जाना है न ही आपको कोई बोलेगा की जा ये काम करने बाहर जा , इसका मतलब आपके पास पुरे 24 घंटे है जिनका उपयोग आप अपने हिसाब से कर सकते है , आप किताबें पढ़िए , आर्टिकल पढ़िए , दिमाग तेज़ करने के गेम्स , रीजनिंग करना , योग करे , व्यायाम करे इत्यादि |
3 - नई चीज़ें सीखें
दोस्तों जैसा की मैंने बताया आपके पास बहुत समय है तो आप इस समय में कुछ नयी चीज़ें सीख सकते है , आप अपनी हॉबी को आगे बढ़ा सकते है , डांसिंग , सिंगिंग , कुकिंग , राइटिंग , रीडिंग ये सब चीज़ें अपने समय में कर सकते है |
4 - पॉजिटिव ऐटिटूड
ये एक बढ़िया पॉइंट है , आप इसे अपने लाइफ में जरूर लाइए , आप अपने विचारों के बारे में सोचे की आपका जो ऐटिटूड है क्या वो सुधारने लायक है ? या आप अपने ऐटिटूड को और बढ़ा सकते है , पर ध्यान रखिये , ऐटिटूड पॉजिटिव हो तो ही अच्छा है |
5 - SHORT TERM GOAL SETTING
दोस्तों आपने कुछ सोच रखा है आगे अपने फ्यूचर के लिए , पर उसके साथ साथ आपको अपने ऊपर भी फोकस करना पड़ता है , जैसे हेल्थ , खान - पान , हमारे रिलेशन , और भी कई चीज़ें , पर हम उतना ध्यान नहीं दे पाते थे , इस LOCKDOWN में आप कोई भी SHORT TERM GOAL बना सकते हो , जिसको आपको पूरा करना है , अपनी बिगड़ी हुई चीज़ें ठीक कर सकते है |
6 - प्रकृति की खूबसूरती निहारे
दोस्तों आप सुबह उठकर क्या सूर्य को देखते है ? कैसा दिखता है ? शाम के वक्त पक्षियों को अपने घर लौटते हुए देखा है ? रात में तारों का टिमटिमाना देखा है ? पेड़ों को झूमते हुए देखा है ? जरूर देखना , ये चींजें आपको दुनिया की किसी भी बनावटी चीज़ों में नहीं दिखेगी न ही मिलेगी |
7 - कोई बुरी चीज़ है तो ख़तम करे
फ्रेंड्स हममे से ऐसा कोई नहीं जो कभी गलती नहीं किये , दूसरों को हर्ट नहीं किये , जिसके अंदर कोई बुरी आदत नहीं , इस समय में हम उन्ही चीज़ों को ठीक कर सकते है , अपने रिलेशन मजबूत कर सकते है , बुरी आदत को ख़तम कर सकते है , बस अपने इमेज को सेट करे |
8 - अपने सपने की तरफ कदम बढ़ाये
फ्रेंड्स आप सबने कुछ सोचा है की आपको क्या बनना है , क्या करना है , आप उन सभी चीज़ों पर और ज्यादा फोकस कर सकते है , अगर जॉब चाहते है तो पढाई कर सकते है , बिज़नेस करना चाहते तो प्लानिंग कर सकते है |
तो फ्रेंड्स ये थी कुछ टिप्स जिन्हे हम कल सुबह से ही अपनी लाइफ में उतार सकते है , और यकीन मानिये 24 घंटे कब ख़तम होंगे आपको पता भी नहीं चलेगा | | बस एक बार इनमे से कोई भी 2 चीज़ें जरूर करे |
जिस दिन LOCKDOWN ख़तम होगा आपके घर से आपका नया इमेज बाहर निकलेगा , TRUST ME ////
मैंने भी की और मुझे लगता है मैंने बहुत कुछ सीखा है , अपने आप से मिला हु , प्रकृति को करीब से देखा हु , यकीन करे बहुत ही ज्यादा अच्छा लगेगा आपको |
👉 COMMENT SHARE AND SUBSCRIBE TO GET MANY NEW THINGS INFORMATION👈
👉 क्या आप जानते है समय यात्रा को ??
29 अप्रैल 2020 को एस्टेरोइड आएगा ???
प्लास्टिक चालीसा पढ़ा है आपने ???
Bahut hi achhi bate kahi is lockdown me aapne Bhai ,sahi bat hai ,hamme se adhikansh is time ko aise hi vest kar rahe hai jabki ise achhe see use kar sakte hai
ReplyDeleteCorrect Hai💓😊
ReplyDeleteYe...badiya...
ReplyDeleteRyt😊
ReplyDelete