क्या है 29 अप्रैल 2020 के दिन का सच ???
एस्टेरोइड का टकराना |
दोस्तों , साल 2020 के मार्च के महीने में केवल दो ही ऐसे टॉपिक है जो करंट न्यूज़ बने हुए है और वो दो टॉपिक है -
1. कोरोना वायरस |
2. 29 अप्रैल को उल्का पिंड की टक्कर |
कोरोना वाइरस के बारे में लोग बहुत सारी बातें जानते है , तो इसीलिए मैं इस ब्लॉग में 29 अप्रैल के दिन की सच्चाई बताने जा रहा हु , आपने से बहुत से लोगो ने न्यूज़ , फेसबुक , ट्विटर, व्हाट्सप्प पर 29 अप्रैल 2020 को एक एस्टेरोइड के पृथ्वी से टकराने की बात सुनी , पढ़ी और देखि होगी , परन्तु सच क्या है ये कोई अच्छे से नहीं जानता है |
सबसे पहले ये जान ले की एस्टेरोइड होता क्या है ?
एस्टेरोइड एक प्रकार का चट्टान है जिसका साइज छोटे से बॉल के आकार का भी हो सकता है और एक पहाड़ जितना बड़ा भी |
हमारे सौर मंडल में मंगल और बृहस्पति ग्रहो की कक्षाओं के बीच एस्टेरॉइड्स का एक बेल्ट भी पाया जाता है |
साल में कई बार ऐसे एस्टेरॉइड्स हमारी पृथ्वी के करीब से गुजरते है , अब ये दुरी कम भी हो सकती है और अधिक भी | हम जिस उल्का पिंड की बात कर रहे है उसका नाम है 52768 (1998 OR 2 ) , और यह उल्का पिंड नासा के अनुसार 29 अप्रैल सुबह 4 बजकर 56 मिनट ( ET ) पर पृथ्वी से करीब 4000000 ( चालीस लाख ) किमी की दुरी से गुजरेगा | इस उल्का पिण्डा की चौड़ाई लगभग 2.1 किमी और लम्बाई लगभग 4 किमी है | और यह करीब 19500 मील प्रति घंटे की गति से आ रहा है |
52768 (1998 OR 2 ) Path Around Sun |
नासा के अनुसार इस उल्का को घातक उल्का की श्रेणी में रखा गया है , परन्तु इस उल्का पिंड का नाम नासा के उस कैटेलॉग में नहीं है जिसमे उसने करीब 100 सालों का रिकॉर्ड जिसे SENTRY के नाम से भी जाना जाता है जिसमे उल्का पिंडो के नाम उनके आने वाले सालों के अनुसार और उसके साइज के आधार पर बनाये है |
एक आर्टिकल के अनुसार ऐसी ही एक एस्टेरोइड जिसका नाम 3122 Florence (1981 ET3) था , वो अक्टूबर 2017 में पृथ्वी से टकराने वाला था परन्तु भाग्यशाली रहे हम की ऐसा कुछ नहीं हुआ , अब यही एस्टेरोइड सितम्बर 2057 में फिर आएगा |
दोस्तों वो कहते हैं न की Little Knowledge is Very Dangerous , इस बात पर न जाने कितनी व्हाट्सप्प खबरे , यूट्यूब वीडियोस बन गयी होगी और सबने मन भी लिया परन्तु कुछ ही लोग है जिन्होंने गूगल पर टाइप किया की
&& What is Fact About 29 April 2020 Asteroid Collision && .
मगर इसका यह मतलब नहीं की हम पूरी तरह सुरक्षित है , याद रखियेगा हम उस गोले पर रहते है जो बिना हवा के ब्रह्माण्ड में लटका हुआ है || कब क्या हो जाए ये कोई नई जान सकता |
👉 Share And Comment 👈
👉22 और 23 मार्च 2020 को उल्का पिंडो की बारिश
Good information😊
ReplyDeleteGood
ReplyDeleteNice✌
ReplyDeleteGood knowledge n tnks to very important information....
ReplyDelete52768 (1998 OR2) asteroid will pass through a distance of about 62,76442 from our earth, this is very good news for our earth.
ReplyDelete