खज़ाना आपके हाथ में हैं |
Hello Friends ,
मैं हूँ आर्यन , और लेकर आया हूँ एक नया ब्लॉग , जिसका टॉपिक हैं कुछ ख़ास |
वैसे टॉपिक का नाम देखकर तो आप समझ ही गए होंगे की आज हम किस चीज़ के बारे में बात करने जा रहे हैं , आप सोचेंगे हम किसी की ज़िन्दगी के बारे में बात करने जा रहे हैं , जी हाँ कुछ हद तक सही है पर हम किसी एक ज़िन्दगी के बारे में नहीं बल्कि पुरे 6 ज़िन्दगी के बारे में बात करेंगे ,
और बात करेंगे एक ख़जाने के बारे में , अब आप पूछेंगे , कहाँ है वो खज़ाना ?
तो मैं कहूंगा , वो आपके पास है , बस आपसे कुछ ही कदम की दूरी पर है |
नहीं समझे ??
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
वो खज़ाना है दोस्तों " किताबें " |
अब आप कहेंगे - देख भाई , हम किताबें बचपन से पढ़ रहे हैं , इसमें नया क्या है ?
ये तो ऐसे बात हुई की " खोदा पहाड़ और निकली चुहिया , वो भी मरी हुई | " 😂😂
तो मैं कहना चाहूंगा , आपने कुछ सोचकर ही इस ब्लॉग के लिंक को क्लिक किया होगा , आपको मुझ पर भरोसा होगा , की मैंने कुछ नया ही कहा होगा , हैं न ?
तो मैं अब आपका ज्यादा समय नहीं लेता , मुझे पता हैं आप लोग बहुत व्यस्त लोग हैं , और आप लोग भारत की जीडीपी ( GDP ) बढ़ाने में अपना योगदान देने वाले हैं | 😄😄😄
तो चलिए शुरू करते हैं , आज का ब्लॉग " वो 6 जिंदगियां " |
दोस्तों मेरा आपसे एक प्रश्न है , पूछ लूँ ?
पूछ ही लेता हूँ !!!
" आपने पिछली बार कब पढ़ाई की थी ? "
आप बोलेंगे , हम तो रोज़ पढ़ते हैं |
पर नहीं " वो पढ़ना , पढ़ना नहीं था | "
वो तो आप कोई डिग्री के लिए , कोई इम्तेहान पास करने के लिए पढ़े थे , है ना ?
मैं बात कर रहा हूँ , कुछ सिखने के लिए कब पढ़े थे ?
तो बहुत लोगों का जवाब होगा , वो तो हमने नहीं पढ़ा , या पढ़े भी तो बहुत साल पहले |
जी हाँ मैं भी बिलकुल वही कह रहा हूँ |
पर मैं आज आपको उन 6 पुस्तकों के बारे में बताऊंगा , जिसे पढ़कर आपकी पूरी ज़िन्दगी बिलकुल दूसरे किस्म की हो जाएगी , और आप भी सोचेंगे की हम कितने गलत धारणाएं बनाकर चल रहे थे , दुनिया के बारे में , खुद के बारे में | | |
और ये कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी की जब मैंने ये पुस्तके पढ़ी तो मेरी ज़िन्दगी का एक नया अध्याय खुला , मैंने क्या सोचा था और असलियत क्या थी , बिलकुल अलग , और मैं चाहता हूँ आपकी ज़िन्दगी में भी ऐसे ही स्थिति आये , क्योंकि ये बहुत ज्यादा जरुरी है |
और एक खास बात !!!!
जब भी आप इन पुस्तकों को पढ़ेंगे आप एक अलग ज़िन्दगी में प्रवेश करेंगे , बिलकुल ऐसी जो आपने पहले कभी ना जिया हो , इसीलिए मैंने टॉपिक का नाम रखा है , " वो 6 जिंदगियां " |
तो नयी ज़िन्दगी के लिए तैयार हैं आप लोग ?????
तो हमारी सूची में सबसे पहली पुस्तक है -
1 . अष्टावक्र गीता :-
दोस्तों आपने भगवद्गीता का नाम तो सुना ही है , पर इस गीता के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं , पर यकीन मानिये आपको भगवद्गीता पढ़ने से पहले अष्टावक्र गीता जरूर पढ़नी चाहिए , क्योंकि अष्टावक्र गीता , भगवद्गीता से पहले की कृति है और भगवद्गीता में श्री कृष्ण द्वारा जो कुछ भी कहा गया है , उसका सार आपको अष्टावक्र गीता में मिल जाएगा , और बहुत ही सरल शब्दों में मिल जाएगा |
यहाँ मैं उस पुस्तक का 2 पृष्ट आपको दिखा रहा हूँ , इसे पढ़ने के बाद आप खुद से कहेंगे , की इसे मंगाएंगे जरूर !!!!!!
सोचिये एक बालक ( अष्टावक्र ) को राजा जनक ने अपना गुरु क्यों बनाया होगा ? कुछ तो बात होगी ना !!!
2 . श्रीमद्भगवद्गीता :-
इस गीता के बारे में तो आप लोग जानते ही है , पर अक्सर लोग इसे पढ़ते नहीं , और फिर बाकि लोग , जो यूट्यूब , रील्स में गीता के श्लोकों का गलत मतलब बताते हैं , उसे सही मान बैठते हैं |
जैसे ये कहा जाता है की गीता में लिखा है - " कर्म करो , फल की चिंता मत करो | "
पर गीता में कहीं भी ऐसा नहीं लिखा है , पता नहीं लोग ये सब कैसे मान बैठते हैं |
आप खुद एक बार पढ़िए , और जहाँ समझ ना आये वहां किसी गुरु की सहायता लीजिये , क्योंकि भगवद्गीता कोई सामान्य पुस्तक नहीं , तो जाहिर सी बात है सामान्य लोगों के समझ भी नहीं आएगी , अगर उन्हें गुरु न मिले तो |
3 . The Compound Effect :-
दोस्तों , हमारे लिस्ट में तीसरे नंबर पर है , The Compound Effect . ये एक लेखक Mr. Darren Hardy द्वारा लिखा गया है , इसकी भाषा इंग्लिश है , पर उतनी कठिन भी नहीं , ये पुस्तक आप जरूर पढ़िए , अगर हिंदी में मिले तो वो भी खरीद सकते हैं , ये पुस्तक आपकी ज़िन्दगी को सही दिशा में ला देगा , इसमें बताया गया हैं की कैसे हमारी ज़िंदगी की छोटी से छोटी चीज़ें हमारे भविष्य का निर्धारण करती है |
लोग सोचते रह जाते हैं , उनके साथ क्या हुआ ? क्यों हुआ ? पता ही नहीं चलता |
पर इस पुस्तक को पढ़ने के बाद , आप अपनी ज़िन्दगी का गियर अपने हाथ में ले सकेंगे |
4 . आपके अवचेतन मन की शक्ति :-
फ्रेंड्स , ये बुक भी इंग्लिश में है , पर हिंदी में भी मिल जाएगी | इसके लेखक हैं Mr. Joseph Merfi .
ये पुस्तक इसीलिए खास है क्योंकि ये आपके अवचेतन मन के कार्य को बताता है , कैसे कोई विचार या कार्य हमे प्रभावित करती है ,
जैसे आपने किसी इंसान के ऊपर भूत आना , या देवी - देवता का आना , ऐसे कुछ सुना और देखा भी होगा |
ये पुस्तक बताएगी की वो सभी चीज़ें होती क्यों हैं ?
5 . How To Win Friends and Influence People :-
दोस्तों , ये बुक लेखक Mr. Dale Carnegie द्वारा लिखी गयी है , इसमें आपकी पर्सनालिटी को लेकर बात की गयी है , की कैसे आप खुद में परिवर्तन ला सकते हैं , और समाज में एक सभ्य नागरिक की भूमिका कैसे निभा सकते हैं , ये पुस्तक एक बार जरूर पढ़िए |
6 . वैराग्य शतक / नीति शतक :-
फ्रेंड्स , Last But Not The Least , हमारे लिस्ट में छठे नंबर पर आती है , वैराग्य शतक / नीति शतक |
ये दो पुस्तकें हैं , और लिखने वाला एक राजा भी था , फिर वैरागी भी हुआ |
ज़ी हाँ मैं बात कर रहा हूँ , राजा विक्रमादित्य के बड़े भाई राजा भर्तृहरि की |
जब ये राजा थे , तो नीति शतक की रचना की , पर अचानक इनकी ज़िन्दगी में कुछ ऐसा हो जाता है की ये वैरागी हो जाते हैं , फिर वैराग्य शतक की रचना करते हैं , इनकी कहानी बहुत ही रोचक है , एक बार जरूर पढियेगा |
सोचिये एक राजा की ज़िन्दगी में क्या कमी हो सकती है , धन , वैभव , मान , सम्मान , सभी तो है , जब उनको वैराग्य हो गया , तो सोचिये हम उनके सामने कौन हैं ??
तो दोस्तों ये थे वो 6 पुस्तकें , जिनको पढ़कर न सिर्फ आप रोमांचित होंगे बल्कि आपकी ज़िन्दगी को एक सही दिशा में जाने को मार्गदर्शित भी करेगी |
आपको ये पुस्तकें ऑनलाइन भी मिल जाएँगी , ज्यादा खोजने की जरुरत नहीं पड़ेगी |