Hello friends ,
Welcome Again To My New Blog .
फ्रेंड्स नया साल 2023 आने वाला है , पर मैं आपको इस नये साल की शुभकामनायें नहीं देने वाला , क्योंकि ये बात मैं भी जानता हूँ और आप भी , जब तक हम शुभकामनायें देने लायक काम नहीं करेंगे तब तक हमारी ज़िन्दगी में कुछ नया नहीं होने वाला |
तो चलिए क्यों ना इस नये साल की शुरुआत कुछ इस तरह करे की हमे साल भर शुभकामनायें मिलती रहे , है न ?
आप सोचेंगे , ये कैसे हो सकता है ?
बेशक हो सकता है , इसे आप आगे बढ़ने के साथ जान जायेंगे |
आप में से अधिकतर लोगों की उम्र 20 से 30 साल के बीच की है , इसका मतलब ये है की , आपने इतनी बार नया साल देख लिया है , हम अक्सर ये सोचते रहते हैं , ये उम्मीद में रहते हैं , कल कुछ ऐसा हो जाएगा जो हमारी ज़िन्दगी बदल देगी , किसी के रिलेशनशिप में कुछ दिक्कत हो , तो सोचेगा की कल सब ठीक हो जाएगा , कोई अगर पैसे की कमी से जूझ रहा हो तो उसे लगेगा आने वाले कल में उसे पैसा मिल जाएगा , कोई किसी काम की तलाश कर रहा हो वो सोचेगा कोई काम मिल जाये , मतलब देखा जाये तो इंसान एक उम्मीद लिए बैठा है , कल कुछ नया होगा जरूर |
मैं ये उम्मीद को गलत नहीं ठहरा रहा , अच्छी बात है अगर आप ख्यालों में ही सही पर खुद को एक नयी स्थिति में पा रहे हैं तो |
पर मेरा एक सवाल भी है |
क्या सिर्फ उम्मीद लगाए बैठे रहने से आपका काम हो जाएगा ?
क्या ख़याली पुलाव से आपका पेट भर जाएगा ?
बिलकुल नहीं |
इसी के साथ एक और सवाल है , की आप अपने नये साल की शुरुआत कैसे करते है ?
मैं यहाँ कुछ चीज़ें बता रहा , जो आप अधिकतर करते होंगे -
1. किसी नयी जगह जाना , घूमना , मज़े करना |
2 . अपने दोस्तों के साथ कहीं बाहर जाकर , पार्टी करना |
3 . अगर आप किसी के साथ रिलेशनशिप में है , तो उसके साथ Quality Time बिताना |
4 . अगर आप धार्मिक तरह के इंसान हैं , तो किसी धार्मिक जगह जायेंगे |
5 . या कोई ऐसी चीज़ करना जो यादगार हो |
ऐसे ही कुछ करते होंगे , सही है ?
पर ये सब तो आप बहुत बार कर चुके होंगे , इसमें कुछ नया तो नहीं ?
क्योंकि साल के आखिरी महीने दिसंबर में आपसे पूछा जाये , की कैसी चल रही ज़िन्दगी तो जवाब अक्सर ऐसे ही आएगा की " पूछो मत , वाट लगी है " ; " बस वही घिसी पिटी ज़िन्दगी " ; " बस ये साल भी बर्बाद समझो " ;
" कुछ ख़ास नहीं , बस चल रही है " |
ऐसे ही जवाब मिलते होंगे , है ना ?
तो चलिए क्यों ना इस नए साल की शुरुआत एक नए तरीके से करे |
ताकि आखिरी महीने में ये बोल सके की " ये साल , मज़ा आ गया " |
अब आप पूछेंगे की आप मेरी बात क्यों मानेंगे ?
सवाल में दम तो है , पर मेरे पास उसका भी दमदार जवाब है | वो क्या ??
जवाब :- अब आप इतने सालों से अपने तरीके से नया साल मनाते आ रहे हैं , कुछ स्पेशल हुआ ? बिल्कुल नहीं , तो क्यों न एक बार मेरा तरीका भी आजमा लो , है ना ?? क्या पता काम कर जाये |
वो कहा जाता है न दोस्तों , की लम्बा सफर तभी तय किया जा सकता है , जब आप अपनी गाड़ी का गियर सही समय पर बदले |
समझलो ज़िन्दगी एक गाडी हो गयी और आपके विचार उसके गियर |
सही समय पर सही विचार ही आपको आगे ले जा सकती है , नहीं तो ज़िन्दगी की बैंड बजने में देरी नहीं लगती |
दोस्तों आजकल एक Western Trend चल रहा है , " New Year Resolution " का |
आपने सुना ही होगा , इसका मतलब होता है की नये साल पर आपको कुछ Decision लेने है , जिसे सालभर अपनी ज़िन्दगी में Apply करना है | और खास बात ये है की इसमें मैं आपको सिर्फ अपने लिए कुछ करने को नही कहूंगा , क्योंकि खुद के लिए बस करने वाला कभी भी शांत नहीं हो सकता , आए दिन हम सुनते और देखते रहते है की अमुक इंसान ने किसी को मार दिया , परिवार में ही झगड़े हो रहे , लोग दिन ब दिन और गिरते जा रहे , ये सब क्यों ?
एक मात्र कारण है , हम अपने आप पर ध्यान ही नही दे रहे है ।
'मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है '
ये बोल बोल कर हम समाज से तो जुड़ गए पर खुद से ही अलग होकर रह गए हैं ।
तो क्यों न इस नए साल की शुरुआत हम खुद से जुड़कर करे ????
क्यों न 2023 में हम खुद का Better या Best वर्जन बने ?
क्या आप तैयार है ?
आपने एक बात गौर किया ? ऊपर एक जगह मैंने कहा की सिर्फ खुद के बारे नहीं सोचना है , और अभी कहा की खुद के ऊपर ध्यान देना है , ये दोनों बातें एक साथ कैसे हो सकती है ? बिल्कुल हो सकती है |
आपने वो पंक्तियाँ सुनी ही होगी , की इत्र बनाने वाले को खुद के ऊपर इत्र छिड़कने की जरुरत नहीं होती , खुद ब खुद इत्र उसके शरीर पर लग ही जाता है | बस यहाँ भी वही बात है |
इसी चीज को ध्यान में रखकर मैं कुछ Options आपके सामने रख रहा हूं , जो आप इस नए साल अपने जीवन में Apply कर सकते हैं ।
1. सोशल डिस्टेंस :-
*** फ्रेंड्स , आज के जनरेशन में , सोशल डिस्टेंस बहुत ही ज्यादा जरूरी हो गया है , और ये सोशल डिस्टेंस है , सोशल मीडिया से डिस्टेंस।
वैसे तो मोबाइल और सोशल मीडिया के बिना चीज़ों की कल्पना करना नामुमकिन सा लगता है , हर जगह मोबाइल का उपयोग होने लग गया है , पर है तो वो मशीन ही , जिसे मानव ने ही बनाया है , तो फिर क्यों , मानव आज उसी का गुलाम हो रहा है ?
चलिए इस नये साल इन जजीरों को तोड़ दे , नहीं नहीं मैं मोबाइल तोड़ने की बात नहीं कर रहा , बस ये है की इसका उपयोग सीमित समय के लिए ही करे |
जब भी आप सुबह उठते हैं, सबसे पहला काम होता है मोबाइल चेक करना , फेसबुक , ट्विटर , व्हाट्सएप , इंस्टाग्राम |
इसमें जितने भी गलत चीज़ें आ रही वो सुबह सुबह आपके दिमाग में ही भर रहा है , फिर आप ही बताइए की कैसे आपका दिन सही जा सकता है , जो बिल्कुल सही नही है , क्योंकि सुबह का समय हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है , दिन की शुरुआत में आप खुद के साथ समय बिताइए, वो ज्यादा जरूरी है ।
आप ऐसा कर सकते हैं की New Year से सुबह सुबह सोशल मीडिया से दूर ही रहना है , साथ ही मोबाइल का उपयोग भी सीमित करना है ।
*** रात को सोने के समय मोबाइल पास में रखना या चालू रखे रहना ।
फ्रेंड्स , दिनभर तो मोबाइल यूज करते ही हो , कम से कम रात में मोबाइल तो बन्द रख ही सकते है ।
इससे रेडिएशन का खतरा भी कम हो जाएगा।
कई शोध हुए जो बताते हैं की पक्षियों के लिए इस प्रकार का रेडिएशन प्रभावित करने वाला होता है ।
तो New Year से आप मोबाइल को रात में बंद रख सकते है।
अब इसमें कुछ लोग ये तर्क देंगे की कुछ इमरजेंसी आ गई तो ?
ये सब फालतू के बहाने होते हैं , अगर आप सही काम कर रहे तो ये सब चीजें आपको प्रभावित नही कर सकती हैं ।
2 . प्रकृति की गोद में :-
*** इंसान को इंसान उसकी सहानुभूति ही बनाती है।
प्रकृति के पास आने का सबसे सरल तरीका है , किसी जानवर के पास आना , ये जितनी गलत चीज़ें जो हो रही है , वो सब इसीलिए हो रही क्योंकि इंसान अप्राकृतिक होता जा रहा ।
आप रोज कम से कम एक जीव ( जानवर या पक्षी ) , को कुछ खिला सकते हैं , उनके पास जाकर उन्हें दुलार सकते हैं , याद रखिये , जो इंसान किसी जानवर को समझ नहीं सकता , वो इंसान की केटेगरी में आता भी नहीं ।
जानवरों के पास आके , उनको खाने का देकर हम अपना भी भला कर रहे साथ में उनका पेट भी भर रहे ।
और एक बात , कोई जानवर आपके पास आए ये जरूरी नहीं , आपको खुद से भी उनके पास जाना है ।
*** एक और चीज़ है , Plantation .
जैसा की आप सभी जान ही रहे हैं ग्लोबल वार्मिंग का खतरा बढ़ते ही जा सकता है , पृथ्वी का औसत तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया है , जो बिलकुल सही नहीं है |
मानव अस्तित्व केवल प्रकृति पर ही निर्भर है , पेड़ लगाकर हम किसी के ऊपर अहसान नहीं कर रहे , बल्कि खुद का ही भला कर रहे है |
इस नए साल आप अपने घर में गार्डनिंग भी कर सकते हैं , कोई दिक्कत नहीं |
तो New Year से आप हफ्ते में या महीने में जितना हो सके , Plantation कर सकते हैं |
3. नये Skills पर ध्यान देना ।
*** आप लोगों में लगभग सभी के पास स्मार्ट फोन है , तो एक बात बताईए , क्या कोई भी App लगातर 2 से 3 महीने चल जाता है ?
क्या वो अपडेट नहीं मांगता ?
जरूर मांगता है , और जब तक आप उसे अपडेट नही करते , वो आगे ही नही बढ़ता ।
सही है ?
तो आप ही बताईए फ्रेंड्स , जब एक छोटे से स्मार्टफोन का छोटा सा App बिना अपडेट के आगे नही बढ़ता तो हमारी इतनी बड़ी जिंदगी कैसे बिना अपडेट के आगे बढ़ जाएगी ?
और हम रोते रहेंगे की कैसे हम आगे बढ़ नही पा रहे।
ये बात हर इंसान पे लागू होती है , चाहे वो काम कर रहा हो या नही कर रहा हो ।
अपने आप पर हमेशा हमे काम करते रहना है , क्यों ना New Year पर वो काम करे ?
पहले आप देखिए , कहां पर आप कमजोर हैं , हम कहां अपने आपको बेहतर बना सकते हैं , फिर शुरुआत कीजिए।
हो सकता है , आप म्यूजिक सीखें , कंप्यूटर से रिलेटेड कुछ चीज़ें हो सकती हैं , नयी किताबें पढ़ना हो सकता है , और भी ऐसे चीज़ें जिनसे हमारा दिमाग एक्टिव रहा करे |
4 . बचत की आदत |
*** फ्रेंड्स , रहना तो आपको यहीं इसी जगह है , जो जाहिर सी बात है , बिना Financial Support के आप कुछ ख़ास नहीं कर पाएंगे , तो क्यों न आप बचत की आदत अपना ले ?
आप अगर पैसे कमा रहे हो , तो कुछ शेयर सेविंग्स में भी डाल दीजिये , आप ऐसा भी कर सकते हैं की गैर जरुरी चीज़ों पर फ़िज़ूल खर्च नहीं करना है |
अब जब पैसे की बचत की आदत अपना ही लिए तो क्यों न संसाधनों की बचत की आदत भी अपना लें ?
जैसे बिजली , पानी , इत्यादि |
CLIMATE CHANGE
इस शब्द को तो अपने सुना ही होगा , फ्रेंड्स हमारी पृथ्वी का औसत तापमान 1.5 डिग्री बढ़ चुका है , देखने को ये आंकड़ा मामूली नजर आ रहा है , पर वैश्विक स्तर पर बहुत खतरनाक हो चुका है।
अब हम उस मोड़ पर आ चुके है जहां वापस जाने की गुंजाइश नहीं ।
कम से कम इतना तो कर ही सकते हैं की इसे कम रखने में योगदान दे सके।
इस नए साल से ये जरूर करिए की जितना हो सके प्रदूषण कम करे , प्लास्टिक का उपयोग न्यूनतम करे ।
एक रिपोर्ट के अनुसार हर 20 मिनट में मानव संख्या 3500 बढ़ रही , पर अन्य जीवों की 1 प्रजाति विलुप्त भी हो रही है।
हमने अपने ही शौक के लिए न जाने कितने प्रजातियों को नष्ट कर रहे हैं ।
अब समय है की बेवकूफ इंसान अपनी थोड़ी समझ दिखाए ।
*********
तो दोस्तों ये थी कुछ चीज़ें जो हम इस 2023 के साल में कर सकते हैं , और मैं कोई ऐसी चीज के बारे में बिल्कुल नही बता रहा , जो करना मुश्किल है या नामुमकिन है ।
बिल्कुल हो सकता है ये सब।
आप ऊपर के ऑप्शन के अलावा खुद से भी रिजॉल्यूशन ले सकते हैं , और ध्यान रखिए की वही संकल्प ले जो आप पूरा कर सकते हो , जैसे मान लीजिए , आप रोज का 3 - 4 कप चाय पी रहे हो तो ये कर सकते हैं की , 1 कप पर आ जाए , फिर धीरे धीरे खत्म कर दे।
बाकी आप जानते ही हैं , ऐसे भी हो सकता है की आप वही बाकी चीजें करेंगे , जैसे 4 लोग मिलकर पार्टी करेंगे , किसी जानवर को काट के खायेंगे , शराब पियेंगे , हुल्लड़ बाजी करेंगे , या कहीं घूमने जाने के नाम पर वहां प्रदूषण फैला के आयेंगे , तो ये सब से बस 1 दिन का ही आनंद मिलेगा , पर अगर ऊपर बताई चीजें करते हैं तो पूरे साल आनंदित रहेंगे।
फ्रेंड्स , नया साल से 3 दिन पहले ये ब्लॉग पब्लिश करने का यही कारण है ,ताकि कोई New Year Plan बनाने से पहले ये सब बातें जान सके |
इसी के साथ New Year की शुभकामनाएं उन सभी को जिन्होंने कोई रिजॉल्यूशन लिया हो ।
क्योंकि अब उनकी जिंदगी बदलने वाली है ।
ALL THE BEST ......
SO HOW WAS MY BLOG ??
KINDLY COMMENT IF ANY SUGGESTIONS....
My Other Blogs ..
Bahut achha bhai👌👌
ReplyDeleteMai eisa hi karungi ,... Bahut hi sunder vichaar hai..
ReplyDeleteHappy new year
ReplyDelete