ARE YOU EDUCATED ?????
क्या आप शिक्षित है ??
Hello Friends.
मैं हूँ आर्यन , और आज लेकर आया हूँ एक नया टॉपिक , अभी 3 दिन पहले ही हमने 5 September को शिक्षक दिवस मनाया ।
This blog dedicated to all my teachers........
तो चलिए शुरू करते है ।
फ्रेंड्स अगर मैं आपसे पुछू की क्या आप educated है , तो आपका क्या उत्तर होगा ?
या आप किसी इंसान के educated होने का क्या मतलब निकालते है ?
सच्ची कहानी :-
कल मैं अपने एक साथी के साथ जा रहा था , रास्ते मे गायों का झुंड मिला , जिसे एक 22-25 साल का लड़का चराने के लिए ले जा रहा था , जैसे ही हमने cross किया , मेरे साथी ने बताया कि वो लड़का एम .एस .सी. किया हुआ है , और PSC का Pre भी निकाल चुका था , but उसने आगे attempt ही नही किया , उसके मन में ऐसा हुआ कि Milk dairy और खेती बाड़ी में रुचि आ गयी , और इस लाइन में आ गया , बैंक से loan लिया फिर ये सब स्टार्ट किया ।
Question :- क्या आप उसे educated कहेंगे ?
100 में से 98 लोग जब उसे देखेंगे तो यही कहेंगे कि उसने पढ़ाई लिखाई नही किया होगा , गांव का देहाती है।
पर its only a psychological myth .
सच तो ये है कि बचपन से हमारे दिमाग मे ये सेटिंग किया गया है , किसान , चरवाहा , कोई स्टार्टअप वाला , ज्यादा पढा लिखा नही हो सकता , हम उसे ही educated मानते है जो या तो किसी private company में artificial वाली ज़िन्दगी जी रहा है , या किसी govt. Department में employee है।
Am I Right ??
स्कूलोँ मे बनते रोबोट :-
School लेवल से ही यही सिखाया गया है ।
एक question रहता है , की बड़े होकर आप क्या बनना चाहते है ?
हमारा answer रहता डॉक्टर , इंजीनियर , टीचर , लॉयर , साइंटिस्ट , कलेक्टर etc।
क्या कभी किसान या businessman बोला किसी ने ?
एकदम rare case है ये।
पैरेंट्स खुद बोलते है , जो खुद किसान है पर अपने बच्चों को कहते कि किसानी कभी मत करना।
सोचो अगर किसान ही नही रहेंगे तो खाओगे क्या ?
मैन खेती को सिर्फ एक उदाहरण के जैसे लिया है , और भी कई सारे profession है , जिसे हम skip कर देते है। , सोचिये अगर खेती ही खत्म हो जाए तो क्या होगा ?
क्या business करना हमारे profession में नही आएगा ?
पर दुर्भाग्य की बात यही है , की हम खेती , पशुपालन , इन सबको सबसे निचले दर्जे में लेते है , पर होना चाहिए सबसे ऊपर।
21 से 28 साल , ये ऐसी उम्र है जहां हम कुछ कर सकते चाहे वो कोई सा भी फील्ड हो , पर हम सब एक रोबोट के जैसे एक ही race में भागते चले जा रहे ।
हम उसे ही success बोलते है , जिसका govt job हो ।
जो कहीं नौकरी करे वही educated है ।
25 एकड़ खेत का मालिक educated नही , पर कही 25000 Rs की नौकरी वाला educated ।
एक जॉब न मिलने के कारण कोई suicide तक का भी सोच सकता है , ज़िन्दगी एकदम lower category में लगता है , क्या इंसान इसीलिए खुद को सबसे महान बताता है ? एक छोटी सी जॉब आपका future कैसे बना सकता है ?
क्या ऐसा नही हैं ?
Need To Be Change :-
Friends , वक्त आ गया है , एक नई सोच को जन्म देने का , सोच बदलिए , ये हमारे सोच से ही बदलेगा ।
गांधीजी ने कहा था , जो change आप दूसरों में देखना चाहते है , वो पहले खुद में करिए।
कोई भी काम छोटा या बड़ा नही , चाहे वो किसान हो या कोई IAS अधिकारी , अगर एक मे सफलता न मिले तो दूसरा try कीजिये ।
जरूरी नही की आपका कोई रिश्तेदार या आपका कोई दोस्त किसी govt job में है तो आप भी बन जाएंगे ।
वो अपने हिसाब से बना , आप खुद में decide करिये की क्या करना है ?
अब तो एक नियम ही बन गया , जो इंसान होशियार है वो PSC coaching करेगा या किसी जॉब की तैयारी ।
Means होशियार है इसीलिए नौकर बनेगा , मालिक बनना हो तो कम होशियार होना चाहिए , है ना ?
एक और प्रोफेशन है फ्रेंड्स , वो है पॉलिटिक्स ।
एक पढ़ा लिखा इंसान क्या पॉलिटिक्स में इंटर करके सब चीजें ठीक नही कर सकता ? , आखिर हम पढ़े लिखे लोगों के ऊपर , अनपढ़ मंत्री ही तो राज करेँगे ना ?
तो क्यों न इसे भी अपना प्रोफेशन बना ले ?
इस दुनिया मे success word की meaning कभी कोई निकाल ही नही सकता , अरे हमारे लिये दुनिया मे इतनी सारी चीजें है , की हमारा 7 जन्म भी कम पड़ जाएगा , ऐसे में हम देखते है only एक लाइन
" जिसके पास govt job है या बहुत सारा पैसा है वही successful है "
बड़ी कार है , बड़ा घर है , वही successful है।
भले ही ये सब बातें आपको एक imagination लगे , but ये reality हो सकता है friends।
खुद में एक question पूछ के तो देखो , की आप क्या कर सकते हो ? , जरूरी नही सब एक ही काम करे।
Passion हमारे अंदर से आता है , बस उसे पहचानने की जरूरत है।
" हर कोई सब कुछ नही कर सकता , पर हर कोई कुछ न कुछ जरूर कर सकता है !"......
आप सभी ने 3 idiots movie जरूर देखी है , पर बात यही है , हमने बस देखी है , सीखी नही है कुछ।
हम बड़े बड़े lines दूसरों को बोलते है , पर खुद में अमल बहुत ही कम करते है ,
we need to be change।
No one can judge you easily , you are unique , your work should be unique.
Don't try to follow others..Make your own footsteps..
Better luck Next Time
" Profession is just a role , not the scale of your successful personality "
" Aryan Verma "...
Thank you all
Please comment if any suggestions....
👌
ReplyDelete