DO YOU KNOW YOUR FUTURE ASPECT ???
NANO TECHNOLOGY |
हैल्लो फ्रेंड्स ,
मेरा आज का ब्लॉग अब तक के सबसे नए टेक्नोलॉजी जो विज्ञान की सभी शाखाओ से ऊपर है उस टॉपिक पर है , और उस टेक्नोलॉजी को कहते है " नैनोटेक्नोलाजी " |
मैंने अपने करियर में नैनोटेक्नोलाजी को एक विशेष सब्जेक्ट के रूप में पढ़ा है , इसपर कुछ रिसर्च भी की है जो मैं आपसे शेयर कर कर रहा हु |
नैनोटेक्नोलाजी साइंस की उस शाखा को कहते है जिसमे हम किसी भी पदार्थ की संरचना को उसके अणु और परमाणु के स्तर पर खोजबीन करते है और इसकी विशेषताओं को समझते है साथ ही साथ नए चीज़ो को भी बनाते है जो बिलकुल परमाणु के स्तर की रहती है , विज्ञान की भाषा में इसे ही नैनोटेक्नोलाजी कहते है |
इसमें हम नैनोमीटर इकाई का उपयोग करते है जहां 1 नैनोमीटर = 10 ^ -9 मीटर , या सरल शब्दों में कहे तो 1 मीटर के 1 अरबवें हिस्से को हम 1 नैनोमीटर कहते है |
The Nano Scale |
नैनोटेक्नोलाजी की शुरुआत वैज्ञानिक रिचर्ड फिनमैन के द्वारा 1959 में दिए एक भाषण से हुआ जिसमे उन्होंने कहा " नीचे अभी बहुत सारी जगह है " | अर्थात परमाणु के स्तर पर बहुत खोज करना बाकि है |
इनको नैनोटेक्नोलाजी के जनक भी कहते है |
क्या है नैनो ??
दोस्तों अब में सरल शब्दो में समझाता हु ,
मान लीजिये की हमारी पृथ्वी 1 मीटर के बराबर है , तब 1 नैनोमीटर मतलब एक टेनिस बॉल के बराबर होगा | इंसान का बाल लगभग 60000-80000 नैनोमीटर की मोटाई का होता ही , अब आप समझ सकते है में किस स्तर की बात कर रहा | अभी सुर्खियों में बना हुआ कोरोना वायरस 120 नैनोमीटर का है , अब सोचले आप की ये कितना छोटा है |
नैनो इतना महत्वपूर्ण क्यों -
अब आप सोच रहे होंगे नैनो को हम इतना महत्व क्यों दे रहे है जबकि ये तो इतना छोटा है , तो दोस्तों नैनो सिर्फ दिखने में छोटा है इसकी विशेस्ताएं उसी प्रकार की है जैसी एक बड़े वस्तु की होती है |
हम देख ही रहे है की दिनों दिन साइंस की तरक्की हो रही हो रही और हमारे उपकरण छोटे होते जा रहे , ये सभी नैनो टेक्नोलॉजी के कारण ही संभव हुए है |
क्या है इसकी विशेषता और उपयोग -
1 . जब कोई पदार्थ अपने नैनो स्तर पर पहुँचता है तो उसकी प्रकाशिक विशेषता बदल जाती है जैसे अगर हम गोल्ड (सोना ) का नैनो पार्टिकल बनाये तो ये लाल या नीला रंग का हो जाएगा.
2 . पृष्ठीय क्षेत्रफल बढ़ जाना -
मतलब ये की किसी भी चीज़ को तोड़ने का भी अलग फायदा है | 😄
3. बायो मेडिकल -
हम सभी जानते है की वायरस ऐसे जीव है जिसे डिटेक्ट कर पाना बहुत मुश्किल है फिर उनको इंसानी शरीर से बहार निकालना या शरीर में ही मारने में बहुत परेशानी होती है , परन्तु नैनो टेक्नोलॉजी के कारण यह संभव हो गया है | इन्हे हम नैनोबोट अर्थात नैनो रोबोट कहते है |
कैंसर का उपचार इसी नैनो टेक्नोलॉजी के कारन हो पाया क्योंकि कैंसर सेल का आकर नैनोमीटर में होता है |
👉CLICK ME TO WATCH DNA REPAIRING MECHANISM OF NANOBOT👈
4 - मिलिट्री में - अधकतर फिल्मो में अपने देखा होगा की आर्मी के सोल्जर दुश्मनो का ठिकाना पता करने के लिए कुछ छोटे छोटे चीज़े उपयोग करते है , यही नैनो रोबोट है |
5 - इलेक्ट्रॉनिक में -
आजकल नैनो मटेरियल का उपयोग इलेक्ट्रॉनिक्स में बहुत होता है , सोलर सेल , फोटो सेल , इत्यादि इसी से बनते है |
6-नैनो गैजेट -
आप इसे तो जानते ही होंगे |
नैनो कार
नैनो मोबाइल
6 - फिल्मो में नैनो -
फ्रेंड्स अगर आप हॉलीवुड की मूवी देखते है तो जरूर आपको पता होगा की उनमे नैनो का उपयोग बहुत होता है , आपको यह फिल्मे देखनी चाहिए |
AVENGER ENG GAME
AVENGER END GAME |
ANT MAN
ANT MAN |
BLOOD SHOT
तो दोस्तों देखा आपने कैसे नैनो टेक्नोलॉजी हमारे लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी और भविष्य का टेक्नोलॉजी बनकर उभर रही है |
👍THANKS TO ALL👍
👉PLEASE SHARE, SUBSCRIBE AND COMMENT 👈
👉कोरोना से जुडी जानकारी , क्लिक करे |
👉 आपके गांव में कितना पैसा आया , आप जानते है ????
Mst Hai✌❤
ReplyDeleteNice...
ReplyDeleteGood👌
ReplyDelete