कोरोना वायरस की विशेष जानकारी |||||
CORONA STRUCTURE |
हैल्लो दोस्तों ,
अभी पूरी दुनिया में जिस बारे में बातें हो रही है वो है कोरोना वायरस | आप सभी इस ब्लॉग को तभी पढ़े जब आप कोरोना वायरस के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते है |
दोस्तों आपको कोरोना वायरस के बारे में व्हाट्सप्प , ट्विटर , फेसबुक पर बहुत सारी बाते मिलेगी परन्तु मैं 100 प्रतिशत दावे से कह सकता हु की आपको इस ब्लॉग में कुछ नया चीज़ ही मिलेगा |
कोरोना की शुरुआत - कोरोना वायरस की शुरुआत सबसे पहले 1960 में हुआ था , जिसमे मुर्गियों और 2 इंसानो को हुआ था इंसानो में यह सर्दी के रूप में आया था , अभी का जो कोरोना वायरस है वो इसी कोरोना फॅमिली का वायरस है |
कोरोना की संरचना - कोरोना वायरस की संरचना बल्बनुमा फुफ्फुसीय संरचना होती है और इस वायरस का आकार 120 नैनोमीटर होता है | या ऐसा भी बोल सकते है कि यह इंसानी बाल की तुलना में 900 गुना छोटा है । नीचे दिया गया चित्र ट्रांसमिशन इलेक्ट्रान माइक्रोस्कोप से लिया गया है |
CORONA STRUCTURE BY TEM |
कोरोना का नाम कोरोना क्यों ?? - कोरोना वायरस का नाम लैटिन भाषा के शब्द '' कोरोना '' से लिया गया है जिसका अर्थ '' CROWN '' या '' मुकुट '' या '' माला '' से लिया गया है | यह नाम कोरोना वायरस की दिखावट को देखकर रखा गया है , जिसमे फ्रिंज़ युक्त बलबनुमा संरचना दिखाई देता है , जो सूर्य के क्रोड जिसे कोरोना के नाम से भी जाना जाता है , से लिया गया है |
CORONA STRUCTURE |
कोरोना के लक्षण - कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति की पहचान हम 3 तरीके से कर सकते है |
1 . खांसी , गले में खराश |
2 . बुखार |
3 . सांस लेने में तकलीफ |
कोरोना कैसे फैलता है - कोरोना वायरस पहले सिर्फ जानवरो से फैलता था परन्तु अब यह इंसानो के द्वारा फैलने लगा है , साइंटिस्ट की माने तो अगर हम रोगी व्यक्ति से 6 फिट से कम दुरी पर है तो हमे भी ये वायरस लग सकता है | और यह उस सतह को छुने से भी फैलता है जिसमे वायरस मौजूद हो |
और हा दोस्तो एक बात और कोरोना वायरस कभी भी हवा में मुक्त रूप से नई मिलेगा। यह रोगी व्यक्ति से ही फैलेगा तथा यह वायरस मुर्गियों से भी नही फैलता है । यह पूरी तरह गलत बात है।।
और हा दोस्तो एक बात और कोरोना वायरस कभी भी हवा में मुक्त रूप से नई मिलेगा। यह रोगी व्यक्ति से ही फैलेगा तथा यह वायरस मुर्गियों से भी नही फैलता है । यह पूरी तरह गलत बात है।।
कोरोना के कुछ जटिलताए - कुछ मरीजों में फेफड़ो में न्युमोनिआ , मल्टी ऑर्गन फेलियर , और मृत्यु तक हो सकती है |
कोरोना का ईलाज - वैसे देखा जाये तो कोरोना का अभी तक कोई पुख्ता ईलाज नहीं मिल पाया है , ऐसा कहा जाता है की इसका बचाव ही इसका इलाज है | WHO ( WORLD HEALTH ORGANIZATION ) ने इसे महामारी घोषित कर दिया है |
परन्तु भारत में राजस्थान के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में 2 इतालवी नागरिको को फ्लू और मलेरिआ में उपयोग होने वाली एंटी वायरल ड्रग्स का उपयोग कर उनकी स्थिति में सुधार करने में कामयाब हुए है , परन्तु इसे इलाज का प्रामाणिक माध्यम नहीं माना गया है |
कोरोना वायरस की डाटा शीट डाउनलोड करे 👇
कोरोना डाटा शीट |
बचाव के उपाय - कोरोना वायरस संक्रमण से संक्रमण से बचने हेतु निम्न बातो का पालन करना चाइये
|
1 - ऐसी जगह जाने से बचे जहा ज्यादा भीड़ हो |
2 - N 95 या N 55 मास्क का उपयोग करना चाइये |
3 - अतिआवश्यक होने पर ही घर से निकले |
4 - हमेशा हाथ को सेनिटिज़ेर या हैंड वाश से धोना चाइये |
5 - इससे बचाव ही इसका ईलाज है |
6 - खाँसते या छींकते समय रुमाल या टीसू पेपर उपयोग करे
कुछ उपयोगी आँकड़े -
1 . चीन के वुआंग शहर से शुरू होकर यह अबतक 170 देशों में फ़ैल चूका है |
2 . अबतक कोरोना से 2,28,686 केस आ चुके है |
3 . कुल 9,357 लोगो की मौत इस वायरस से हो चुकी है |
4 . भारत में 197 केस है जिसमे 4 लोगों की मौत हो चुकी है |
भारत सरकार ने भी जारी की एडवाइज़री
भारत सरकार ने भी कोरोना वायरस के लक्षण मिलने पर तत्काल स्वास्थ्य केंद्र पर सूचना देने को कहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से 24 घंटे चलने वाला कंट्रोल रूम तैयार किया गया है. फोन नंबर 011-23978046 के माध्यम से कंट्रोल रूम में संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा ncov2019@gmail.com पर मेलकर के भी कोरोना वायरस के लक्षणों या किसी भी तरह की आशंकाओं के बारे में जानकारी ली जा सकती है.
👆 PLEASE SHARE AND COMMENT👆
क्या है नैनोटेक्नोलाजी क्लिक करे 👈
What is NANOTECHNOLOGY👈
Useful Information👌👌
ReplyDeleteRight hai sir g
ReplyDeleteGood information 🙏🙏
ReplyDeleteSimple satik information 👍
ReplyDelete